आरएसएस ने की बाल उद्यान की सफाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 19 फरवरी। नगर कार्यवाहक सतीश यादव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा सारंगढ़ के तुर्की तालाब उद्यान में साफ-सफाई की गई। नगर के एकमात्र उद्यान जहां लोग अपनी स्वास्थ्य हेतु टहलने के लिए सुबह शाम आते जाते हैं, वहां गंदगी इतनी व्याप्त है जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बजाए हानि हो रही है। उद्यान के चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है, कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। नालियों से गंदी बदबू आ रही है। रात्रि के समय उद्यान शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। जहां शराबी यहां बैठकर शराब पीते हैं और और शीशी बोतले यही फेंक देते हैं। कार्यक्रम में नगर संचालक जुगल किशोर केसरवानी विमल उपाध्याय गुरुजी जोल्हे वकील ओमकार मल्होत्रा प्रवेश मैत्री करण पटेल ईशान यादव सतीश यादव साहिल पटेल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आरएसएस ने की बाल उद्यान की सफाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 19 फरवरी। नगर कार्यवाहक सतीश यादव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा सारंगढ़ के तुर्की तालाब उद्यान में साफ-सफाई की गई। नगर के एकमात्र उद्यान जहां लोग अपनी स्वास्थ्य हेतु टहलने के लिए सुबह शाम आते जाते हैं, वहां गंदगी इतनी व्याप्त है जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बजाए हानि हो रही है। उद्यान के चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है, कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। नालियों से गंदी बदबू आ रही है। रात्रि के समय उद्यान शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। जहां शराबी यहां बैठकर शराब पीते हैं और और शीशी बोतले यही फेंक देते हैं। कार्यक्रम में नगर संचालक जुगल किशोर केसरवानी विमल उपाध्याय गुरुजी जोल्हे वकील ओमकार मल्होत्रा प्रवेश मैत्री करण पटेल ईशान यादव सतीश यादव साहिल पटेल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।