रीवा में चलती धू-धूकर जली कार:देर से पहुंची दमकल, शॉर्ट सर्किट की आशंका

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निर्मल सिटी के बाहर खड़ी एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। टोयोटा एजेंसी के सामने हुई घटना में कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उस समय सड़क पर लोगों की आवाजाही अधिक थी, लेकिन हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, यह बड़ी राहत रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे वाहन से धुआं उठता दिखाई दिया। ड्राइवर जैसे ही कार से बाहर आया, इंजन से चिंगारी निकली और कुछ ही सेकेंड में आग भड़क उठी। तेज लपटों ने कार को घेर लिया और आग कई फीट ऊंचाई तक उठने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि सूचना तुरंत दी गई थी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल दल मौके पर तब पहुंचा जब कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि समय पर पहुंचने पर कार को पूर्ण रूप से जलने से बचाया जा सकता था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तकनीकी खराबी के चलते इंजन में स्पार्क होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और जली हुई कार को हटवाकर ट्रैफिक बहाल कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई बेहद जरूरी है, वरना भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आग वास्तव में शॉर्ट सर्किट से लगी या कार में कोई अन्य तकनीकी खराबी मौजूद थी।

रीवा में चलती धू-धूकर जली कार:देर से पहुंची दमकल, शॉर्ट सर्किट की आशंका
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निर्मल सिटी के बाहर खड़ी एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। टोयोटा एजेंसी के सामने हुई घटना में कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उस समय सड़क पर लोगों की आवाजाही अधिक थी, लेकिन हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, यह बड़ी राहत रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे वाहन से धुआं उठता दिखाई दिया। ड्राइवर जैसे ही कार से बाहर आया, इंजन से चिंगारी निकली और कुछ ही सेकेंड में आग भड़क उठी। तेज लपटों ने कार को घेर लिया और आग कई फीट ऊंचाई तक उठने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि सूचना तुरंत दी गई थी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल दल मौके पर तब पहुंचा जब कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि समय पर पहुंचने पर कार को पूर्ण रूप से जलने से बचाया जा सकता था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तकनीकी खराबी के चलते इंजन में स्पार्क होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और जली हुई कार को हटवाकर ट्रैफिक बहाल कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई बेहद जरूरी है, वरना भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आग वास्तव में शॉर्ट सर्किट से लगी या कार में कोई अन्य तकनीकी खराबी मौजूद थी।