पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर जुआं फड़ संचालक:जसो थाना के आरक्षक को भी महंगी पड़ी जुआरी से यारी, सतना एसपी ने किया सस्पेंड

सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र में जुआ फड़ चलाने वाला शातिर सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि कागजों में फरार चल रहे इसी जुआ फड़ संचालक के साथ दोस्ती निभाने पर एक पुलिस आरक्षक को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सतना की जसो थाना पुलिस ने जगह बदल-बदल कर जुआ फड़ संचालित करने वाले शातिर सरगना अवधेश सिंह उर्फ मुनि पिता हरगोविंद सिंह (40) निवासी अमकुई को गिरफ्तार कर लिया है। मुनि सिंह डंके की चोट पर गांवों में जुआ फडों का संचालन करता था जहां दूर दराज के लोग भी जुआ खेलने पहुंचते थे और लाखों के दांव लगाते थे। गत 27 अगस्त को पुलिस ने जमुना तीर गांव में चल रही उसकी फड़ पर दबिश भी दी थी। जहां से 2 जुआरी पकड़े गए थे लेकिन अवधेश सिंह मुनि फरार हो गया था। कागजों में उसकी फरारी दर्ज थी लेकिन वह खुलेआम बेखौफ न केवल घूम रहा था बल्कि पुलिस कर्मियों से उसके मेल मुलाकात का सिलसिला भी पहले की ही तरह जारी था। ऐसी ही मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो मुनि निशाने पर आ गया और पकड़ा गया। पकड़ने के बजाय गुफ्तगू करता रहा आरक्षक, सस्पेंड कागजों में फरार चल रहे शातिर आरोपी अवधेश सिंह मुनि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह जसो थाना के आरक्षक पिंटू कुशवाहा से बातचीत करते नजर आया था। यह वीडियो नागौद न्यायालय परिसर का था जहां आरोपी मुनि सिंह ने फरारी के दौरान अग्रिम जमानत आवेदन लगाया था। वहीं आरक्षक पिंटू की मुलाकात मुनि से हुई लेकिन उसने आरोपी को पकड़ा नहीं बल्कि काफी देर तक उसके साथ खड़े रह कर बातचीत करता रहा था। वायरल वीडियो सतना एसपी आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरक्षक पिंटू कुशवाहा को निलंबित कर दिया और एसडीओपी विदिता डागर (आईपीएस) को जांच के आदेश दे दिए।

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर जुआं फड़ संचालक:जसो थाना के आरक्षक को भी महंगी पड़ी जुआरी से यारी, सतना एसपी ने किया सस्पेंड
सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र में जुआ फड़ चलाने वाला शातिर सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि कागजों में फरार चल रहे इसी जुआ फड़ संचालक के साथ दोस्ती निभाने पर एक पुलिस आरक्षक को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सतना की जसो थाना पुलिस ने जगह बदल-बदल कर जुआ फड़ संचालित करने वाले शातिर सरगना अवधेश सिंह उर्फ मुनि पिता हरगोविंद सिंह (40) निवासी अमकुई को गिरफ्तार कर लिया है। मुनि सिंह डंके की चोट पर गांवों में जुआ फडों का संचालन करता था जहां दूर दराज के लोग भी जुआ खेलने पहुंचते थे और लाखों के दांव लगाते थे। गत 27 अगस्त को पुलिस ने जमुना तीर गांव में चल रही उसकी फड़ पर दबिश भी दी थी। जहां से 2 जुआरी पकड़े गए थे लेकिन अवधेश सिंह मुनि फरार हो गया था। कागजों में उसकी फरारी दर्ज थी लेकिन वह खुलेआम बेखौफ न केवल घूम रहा था बल्कि पुलिस कर्मियों से उसके मेल मुलाकात का सिलसिला भी पहले की ही तरह जारी था। ऐसी ही मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो मुनि निशाने पर आ गया और पकड़ा गया। पकड़ने के बजाय गुफ्तगू करता रहा आरक्षक, सस्पेंड कागजों में फरार चल रहे शातिर आरोपी अवधेश सिंह मुनि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह जसो थाना के आरक्षक पिंटू कुशवाहा से बातचीत करते नजर आया था। यह वीडियो नागौद न्यायालय परिसर का था जहां आरोपी मुनि सिंह ने फरारी के दौरान अग्रिम जमानत आवेदन लगाया था। वहीं आरक्षक पिंटू की मुलाकात मुनि से हुई लेकिन उसने आरोपी को पकड़ा नहीं बल्कि काफी देर तक उसके साथ खड़े रह कर बातचीत करता रहा था। वायरल वीडियो सतना एसपी आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरक्षक पिंटू कुशवाहा को निलंबित कर दिया और एसडीओपी विदिता डागर (आईपीएस) को जांच के आदेश दे दिए।