कबीरधाम : सार्वजनिक जगह पर शराब पीना और देर रात तक घूमना पड़ेगा महंगा, पुलिस लगा रही क्लास

कबीरधाम. कबीरधाम जिले में अब सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर शराब पीना व देर रात...

कबीरधाम : सार्वजनिक जगह पर शराब पीना और देर रात तक घूमना पड़ेगा महंगा, पुलिस लगा रही क्लास

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में अब सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर शराब पीना व देर रात तक घूमना महंगा पड़ेगा। क्योंकि पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात को जिले पंडरिया, कवर्धा, पांडातराई समेत कई थाना क्षेत्र में पुलिस ने आउटर एरिया में सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर शराब पीने वालों की जमकर क्लास लगा रही है।

इस दौरान पुलिस ने शराब प्रेमियों से उठक बैठक भी कराई है। साथ ही शराब पीने वाले लोगों से कचरे को साफ सफाई कराई गई। इसके अलावा कवर्धा शहर के आउटर में एरिया में देर रात तक घूमने वाले की एसपी ने क्लास ली। कबीरधाम एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि शहर के सुनसान जगह पर नवयुवक युवती, छात्र व छात्राएं प्रेमी जोडे बैठे रहते हैं। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। अक्सर आपराधिक घटनाएं सुने स्थान पर ही घटित होती हैं। नशेड़ी/ आपराधिक तत्व भी इन जगह पर घूमते रहते हैं। इस कारण पुलिस ने इन जगहों पर दबिश देकर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का बिडा उठाया है। अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अश्लीलता फैलाने वालों पर भी सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात को कई लोगों को फटकार लगाई है। उन्हे अंतिम चेतावनी दी गई है।