नर्मदापुरम में फोन-पे बॉक्स लगाने के नाम पर ठगी:रिटायर्ड नेवीकर्मी की आरोपी ने पोर्ट कराई सिम, फिर निकाले रुपए
नर्मदापुरम में फोन-पे बॉक्स लगाने के नाम पर ठगी:रिटायर्ड नेवीकर्मी की आरोपी ने पोर्ट कराई सिम, फिर निकाले रुपए
नर्मदापुरम में कोठी बाजार स्थित एक दुकानदार से फोन-पे स्टिकर बॉक्स लगाने के नाम पर ठगी हुई। आरोपी ने बुजुर्ग दुकानदार का मोबाइल लेकर पहले पोर्ट नम्बर जनरेट कराया। फिर नई कंपनी में सिम पोर्ट होने ठग ने खाते से ऑनलाइन रुपए निकलवा लिए। सिम में नेटवर्क नहीं आने पर जब बुजुर्ग टेलीकॉम कंपनी दफ्तर पहुंचे, सिम पोर्ट होने की बात पता चलते ही वे दंग रह गए। बुजुर्ग ने अपने बेटे को सारी बात बताई। जिसके बाद जब उन्होंने बैंक खाता चैक कराया तो खाते से 5 हजार रुपए विडरॉल की जानकारी लगी। फिर बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार शाम को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बुजुर्ग नेवी से रिटायर्ड है। कोठीबाजार में उनकी एक जनरल स्टोर्स है। कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया 19 जनवरी को उनकी दुकान पर एक युवक फोन पे स्टीकर का बॉक्स लगाने आया था। ठग युवक ने बॉक्स लगाने की प्रोसेस करने के लिए दुकानदार का मोबाइल ले लिया। उसने 1901 पर मैसेज कर पोर्ट नंबर जनरेट कर लिया। जिसके बाद वो ओ कुछ देर में बॉक्स चालू होने का कहकर चला गया। दो दिन बाद अचानक बुजुर्ग के मोबाइल में नेटवर्क आना बंद हो गया। पता करने पर सिम पोर्ट होने और ठगी का मामला उजागर हुआ। अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। बॉक्स लगाने वाले युवक को तलाश रहे है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
नर्मदापुरम में कोठी बाजार स्थित एक दुकानदार से फोन-पे स्टिकर बॉक्स लगाने के नाम पर ठगी हुई। आरोपी ने बुजुर्ग दुकानदार का मोबाइल लेकर पहले पोर्ट नम्बर जनरेट कराया। फिर नई कंपनी में सिम पोर्ट होने ठग ने खाते से ऑनलाइन रुपए निकलवा लिए। सिम में नेटवर्क नहीं आने पर जब बुजुर्ग टेलीकॉम कंपनी दफ्तर पहुंचे, सिम पोर्ट होने की बात पता चलते ही वे दंग रह गए। बुजुर्ग ने अपने बेटे को सारी बात बताई। जिसके बाद जब उन्होंने बैंक खाता चैक कराया तो खाते से 5 हजार रुपए विडरॉल की जानकारी लगी। फिर बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार शाम को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बुजुर्ग नेवी से रिटायर्ड है। कोठीबाजार में उनकी एक जनरल स्टोर्स है। कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया 19 जनवरी को उनकी दुकान पर एक युवक फोन पे स्टीकर का बॉक्स लगाने आया था। ठग युवक ने बॉक्स लगाने की प्रोसेस करने के लिए दुकानदार का मोबाइल ले लिया। उसने 1901 पर मैसेज कर पोर्ट नंबर जनरेट कर लिया। जिसके बाद वो ओ कुछ देर में बॉक्स चालू होने का कहकर चला गया। दो दिन बाद अचानक बुजुर्ग के मोबाइल में नेटवर्क आना बंद हो गया। पता करने पर सिम पोर्ट होने और ठगी का मामला उजागर हुआ। अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। बॉक्स लगाने वाले युवक को तलाश रहे है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।