इंदौर में नमो शक्ति परिवार संस्था का प्रथम गणेशोत्सव:खुशियों के गणेशजी के साथ वैष्णवधाम और अमरनाथ के दर्शन कर रहे श्रद्धालु

शहर में गणेश उत्सव की धूम मोहल्ले, कॉलोनियों में देखने को मिल रही है। दस दिसवीय उत्सव समितियों द्वारा कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी में खुशियों के गणेशजी की स्थापना की गई है। प्रतिमा में गणेशजी हंसते हुए नगर आ रहे हैं। यह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रतिमा को निहारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहै हैं। हर रोज अलग-अलग स्वरूप में हो रहे दर्शन नमो शक्ति परिवार द्वार पहली बार गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही साढ़े पांच सौ फीट की गुफा भी बनाई गई है। इस गुफा में वैष्णवधाम और अमरनाथ के दर्शन भी हो रहे हैं। संस्था के सागर आरिजा ने बताया कि इस गुफा में प्रतिदिन अलग अलग स्वरूप में बाबा अमरनाथ के शिवलिंग बर्फ से तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य द्वार केदारनाथ की थीम पर तैयार किया गया है। इसमें गणेशजी बाल स्वरूप में नजर आ रहे हैं। यह पहला प्रयास है, साथ ही दस दिसवीय उत्सव के दौरान सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई गेम्स भी आयोजित किए जा रहे हैं। थर्माकोल और कार्डबोर्ड का किया उपयोग झांकी को थर्माकोल और कार्डबोर्ड का उपयोग कर तैयार किया गया है। इसे करीब 20 कलाकारों ने 15 दिन में तैयार किया है। गणेशजी की मूर्ति बंगाली कलाकारों ने तैयार की है।

इंदौर में नमो शक्ति परिवार संस्था का प्रथम गणेशोत्सव:खुशियों के गणेशजी के साथ वैष्णवधाम और अमरनाथ के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
शहर में गणेश उत्सव की धूम मोहल्ले, कॉलोनियों में देखने को मिल रही है। दस दिसवीय उत्सव समितियों द्वारा कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी में खुशियों के गणेशजी की स्थापना की गई है। प्रतिमा में गणेशजी हंसते हुए नगर आ रहे हैं। यह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रतिमा को निहारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहै हैं। हर रोज अलग-अलग स्वरूप में हो रहे दर्शन नमो शक्ति परिवार द्वार पहली बार गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही साढ़े पांच सौ फीट की गुफा भी बनाई गई है। इस गुफा में वैष्णवधाम और अमरनाथ के दर्शन भी हो रहे हैं। संस्था के सागर आरिजा ने बताया कि इस गुफा में प्रतिदिन अलग अलग स्वरूप में बाबा अमरनाथ के शिवलिंग बर्फ से तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य द्वार केदारनाथ की थीम पर तैयार किया गया है। इसमें गणेशजी बाल स्वरूप में नजर आ रहे हैं। यह पहला प्रयास है, साथ ही दस दिसवीय उत्सव के दौरान सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई गेम्स भी आयोजित किए जा रहे हैं। थर्माकोल और कार्डबोर्ड का किया उपयोग झांकी को थर्माकोल और कार्डबोर्ड का उपयोग कर तैयार किया गया है। इसे करीब 20 कलाकारों ने 15 दिन में तैयार किया है। गणेशजी की मूर्ति बंगाली कलाकारों ने तैयार की है।