साप्ताहिक बाजार में चोरी, एक बंदी, पौने 20 लाख का आभूषण बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 2 अगस्त। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। साप्ताहिक बाजार में चोरी के आरोपी को पुलिस ने महासमुंद में गिरफ्तार कर पौने 20 लाख का आभूषण बरामद किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार जैन निवासी कोण्डागांव सोना चांदी का व्यापार करने 11 जून 24 को भी अपने भाई हरिश कुमार जैन के साथ साप्ताहिक बाजार बयानार गया था। बाजार समाप्त होने पर अपने सोना-चांदी को पेटी में रखकर दुकान को समेट रहा था, इसी दौरान एक पेटी को रोड किनारे खड़े अपने बोलेरो में सामान रखने गया था। सोना चांदी की एक पेटी दुकान में ही थी, इसी दौरान लगभग 4 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा उक्त सोना-चांदी में रखा जेवर कीमती 8,00,000 रूपये की पेटी को चोरी कर ले गया। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक सायबर सेल एवं थाने की संयुक्त टीम बनाई गई। साइबर सेल टीम के द्वारा चोरी के आरोपी को दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी भीमखोज, महासमुंद में है। सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी सचिन धु्रव को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर 11 जून को सचिन धु्रव अपने साथी नागराज उर्फ नागेश्वर उर्फ नागू नेताम और ग्राम कुहरी तुमगांव के राकेश तीनों राकेश के बाइक क्र- सीजी 04 जेएफ 1575 में चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से आभूषण एवं नकद कुल जुमला 19,76,840 लाख बरामद हुआ।

साप्ताहिक बाजार में चोरी, एक बंदी, पौने 20 लाख का आभूषण बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 2 अगस्त। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। साप्ताहिक बाजार में चोरी के आरोपी को पुलिस ने महासमुंद में गिरफ्तार कर पौने 20 लाख का आभूषण बरामद किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार जैन निवासी कोण्डागांव सोना चांदी का व्यापार करने 11 जून 24 को भी अपने भाई हरिश कुमार जैन के साथ साप्ताहिक बाजार बयानार गया था। बाजार समाप्त होने पर अपने सोना-चांदी को पेटी में रखकर दुकान को समेट रहा था, इसी दौरान एक पेटी को रोड किनारे खड़े अपने बोलेरो में सामान रखने गया था। सोना चांदी की एक पेटी दुकान में ही थी, इसी दौरान लगभग 4 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा उक्त सोना-चांदी में रखा जेवर कीमती 8,00,000 रूपये की पेटी को चोरी कर ले गया। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक सायबर सेल एवं थाने की संयुक्त टीम बनाई गई। साइबर सेल टीम के द्वारा चोरी के आरोपी को दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी भीमखोज, महासमुंद में है। सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी सचिन धु्रव को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर 11 जून को सचिन धु्रव अपने साथी नागराज उर्फ नागेश्वर उर्फ नागू नेताम और ग्राम कुहरी तुमगांव के राकेश तीनों राकेश के बाइक क्र- सीजी 04 जेएफ 1575 में चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से आभूषण एवं नकद कुल जुमला 19,76,840 लाख बरामद हुआ।