विभिन्न मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे कर्मचारी

स्वा. कर्म. संघ की प्रदेश स्तरीय महासमिति की बैठक छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय महासमिति की बैठक संघ के संरक्षक ओपी शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष आलोक मिश्र व कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी, प्रांतीय महामंत्री अनिल पांडेय, आरडी दीवान की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विगत वर्ष 4 जुलाई से 9 जुलाई 2023 छह दिवसीय शासन स्तर पर लंबित मांगों के संबंध में चर्चा कर नई रणनीति के साथ शासन के सामने अपनी मांगों को रखना है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा भर्ती पदोन्नति, नियुक्ति में किए गए अनियमितता के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। तथा राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा जांच करा कर मेडिकल कॉलेज के डीन व लिपिक को निलंबन हेतु राज्य स्तरीय मांग में शामिल किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी के संबंध में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में चुनाव कर नए जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन अपने ब्लॉक का भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनाए। 4 विभिन्न मांगों की पूर्ति के संबंध में स्वास्थ्य भवन रायपुर जिसमे डीएचएस डीएमई और एनएचएम एमडी शामिल हैं। विभाग में अलग-अलग कैडर की पदोन्नति अभी भी रुका हुआ है, जिसे जल्द से जल्द पदोनत्ति कराया जाए। सभी विभाग के संविदा कर्मचारी का 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि कर दिया गया है, किंतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों का वेतन वृद्धि नहीं की गई है, इस हेतु संगठन प्रयास करें। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी संभागीय पदाधिकारी सभी जिला के अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठ के प्रांतीय व जिला संयोजक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त संभागीय सचिव दुर्गेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

विभिन्न मांगों को शासन के समक्ष रखेंगे कर्मचारी
स्वा. कर्म. संघ की प्रदेश स्तरीय महासमिति की बैठक छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय महासमिति की बैठक संघ के संरक्षक ओपी शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष आलोक मिश्र व कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी, प्रांतीय महामंत्री अनिल पांडेय, आरडी दीवान की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विगत वर्ष 4 जुलाई से 9 जुलाई 2023 छह दिवसीय शासन स्तर पर लंबित मांगों के संबंध में चर्चा कर नई रणनीति के साथ शासन के सामने अपनी मांगों को रखना है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा भर्ती पदोन्नति, नियुक्ति में किए गए अनियमितता के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। तथा राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा जांच करा कर मेडिकल कॉलेज के डीन व लिपिक को निलंबन हेतु राज्य स्तरीय मांग में शामिल किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी के संबंध में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में चुनाव कर नए जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन अपने ब्लॉक का भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनाए। 4 विभिन्न मांगों की पूर्ति के संबंध में स्वास्थ्य भवन रायपुर जिसमे डीएचएस डीएमई और एनएचएम एमडी शामिल हैं। विभाग में अलग-अलग कैडर की पदोन्नति अभी भी रुका हुआ है, जिसे जल्द से जल्द पदोनत्ति कराया जाए। सभी विभाग के संविदा कर्मचारी का 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि कर दिया गया है, किंतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों का वेतन वृद्धि नहीं की गई है, इस हेतु संगठन प्रयास करें। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी संभागीय पदाधिकारी सभी जिला के अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठ के प्रांतीय व जिला संयोजक उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त संभागीय सचिव दुर्गेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।