रीवा में शिवरात्रि पर निकली 4 किमी लंबी शिव बारात:100 वाहनों में हजारों लोग हुए शामिल; झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
रीवा में शिवरात्रि पर निकली 4 किमी लंबी शिव बारात:100 वाहनों में हजारों लोग हुए शामिल; झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
रीवा में बुधवार सुबह महाशिवरात्रि पर्व पर बड़े ही धूम-धाम से शिव बारात निकली। झांकी में बाहुबली हनुमान, नृत्य करती हुई मां काली, भूत-पिशाच, नृत्य करते हुए राधा-कृष्ण, नंदी, भृंगी, भैरव और साधू-संतों की वेश-भूषा में आए लोग आकर्षण का केंद्र रहे। बारात का स्वागत साईं मंदिर से पहले पुष्पवर्षा कर किया गया। आयोजन समिति के ओर से मनीष गुप्ता ने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी बारात में लगभग 100 वाहन शामिल हुए। पचमठा धाम में होगा भंडारा शिव बारात बैजू धर्मशाला से शुरू होकर खन्ना चौराहा, साईं मंदिर, कोठी कम्पाउंड, शिल्पी प्लाजा, कॉलेज चौराहा और जयस्तंभ चौराहा होते हुए पचमठा धाम पहुंचीं। पचमठा धाम में सभी लोग देर रात तक चलने वाले भव्य भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाएंगे। 30 सालों से निकल रही बारात शिव आयोजन समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रीवा में पिछले 30 वर्षों से यह शिव बारात हर महाशिवरात्रि पर निकाली जाती है। उधर शिव बारात को देखते हुए सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रीवा में बुधवार सुबह महाशिवरात्रि पर्व पर बड़े ही धूम-धाम से शिव बारात निकली। झांकी में बाहुबली हनुमान, नृत्य करती हुई मां काली, भूत-पिशाच, नृत्य करते हुए राधा-कृष्ण, नंदी, भृंगी, भैरव और साधू-संतों की वेश-भूषा में आए लोग आकर्षण का केंद्र रहे। बारात का स्वागत साईं मंदिर से पहले पुष्पवर्षा कर किया गया। आयोजन समिति के ओर से मनीष गुप्ता ने बताया कि 4 किलोमीटर लंबी बारात में लगभग 100 वाहन शामिल हुए। पचमठा धाम में होगा भंडारा शिव बारात बैजू धर्मशाला से शुरू होकर खन्ना चौराहा, साईं मंदिर, कोठी कम्पाउंड, शिल्पी प्लाजा, कॉलेज चौराहा और जयस्तंभ चौराहा होते हुए पचमठा धाम पहुंचीं। पचमठा धाम में सभी लोग देर रात तक चलने वाले भव्य भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाएंगे। 30 सालों से निकल रही बारात शिव आयोजन समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रीवा में पिछले 30 वर्षों से यह शिव बारात हर महाशिवरात्रि पर निकाली जाती है। उधर शिव बारात को देखते हुए सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।