यातायात उल्लंघन, 660 वाहनों से पौने चार लाख जुर्माना
यातायात उल्लंघन, 660 वाहनों से पौने चार लाख जुर्माना
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 660 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 660 वाहन चालकों से 3 लाख 70 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माह जून 2025 में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एएसपी मुकेश ठाकुर नक्सल आपरेशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस, निरी. नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकां पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें ओवर स्पीड वाहनों में 62 प्रकरण, शराब सेवन कर वाहन चलाना 5 प्रकरण, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट 196 प्रकरण, काला शीशा में 07 प्रकरण, चारपहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट 22 प्रकरण, नाबालिक द्वारा वाहन चालकों पर 05 प्रकरण, प्रेशर हार्न का उपयोग 19 प्रकरण, दुपहिया वाहन में तीन सवारी पर 126 प्रकरण, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग 07 प्रकरण एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 211 वाहनों में कार्रवाई किया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 660 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 660 वाहन चालकों से 3 लाख 70 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माह जून 2025 में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एएसपी मुकेश ठाकुर नक्सल आपरेशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस, निरी. नवरतन कश्यप एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकां पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें ओवर स्पीड वाहनों में 62 प्रकरण, शराब सेवन कर वाहन चलाना 5 प्रकरण, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट 196 प्रकरण, काला शीशा में 07 प्रकरण, चारपहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट 22 प्रकरण, नाबालिक द्वारा वाहन चालकों पर 05 प्रकरण, प्रेशर हार्न का उपयोग 19 प्रकरण, दुपहिया वाहन में तीन सवारी पर 126 प्रकरण, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग 07 प्रकरण एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 211 वाहनों में कार्रवाई किया गया।