योग ध्यान और जुम्बा का साप्ताहिक शिविर 14 से 21 तक

भिलाई नगर, 13 जून। पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त प्रस्तुति मैं योग ध्यान और जुम्बा का साप्ताहिक शिविर लगाय जा रह है जो की 14 से 21 जून तक रहेगा समय शाम सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा जिसमें सिंधी समाज से आस-पास के रहवासी, व्यापारी गण अधिक से अधिक सांख्य में आकार इस सप्ताहिक शिविर का लाभ लें सके। साप्ताहिक शिविर में पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत से अध्यक्ष दिलीप पावनी, डॉ हेमंत अंबवानी, धर्म दास बत्रा , मनोहर लाल थदानी, राम चंद्र चुगानी ,जयराम दास गेहानी , नरेश कुकरेजा , गोपी पारप्यानी , गोपी राजपलानी, खिल्लू मल होतवानी ओर मुकेश गडेशानी और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स से प्रदेश महामन्त्री अजय भसीन,जिला अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ,सुनील मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उद्योग चैम्बर से जेपी गुप्ता केसी बेदी, अन्य सभी संरक्षक गण है शिविर के संयोजक मनोहर कृष्णानी, नरेश कुकरेजा हैं। जिसकी जानकारी पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी ने दी।

योग ध्यान और जुम्बा का साप्ताहिक  शिविर 14 से 21 तक
भिलाई नगर, 13 जून। पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त प्रस्तुति मैं योग ध्यान और जुम्बा का साप्ताहिक शिविर लगाय जा रह है जो की 14 से 21 जून तक रहेगा समय शाम सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा जिसमें सिंधी समाज से आस-पास के रहवासी, व्यापारी गण अधिक से अधिक सांख्य में आकार इस सप्ताहिक शिविर का लाभ लें सके। साप्ताहिक शिविर में पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत से अध्यक्ष दिलीप पावनी, डॉ हेमंत अंबवानी, धर्म दास बत्रा , मनोहर लाल थदानी, राम चंद्र चुगानी ,जयराम दास गेहानी , नरेश कुकरेजा , गोपी पारप्यानी , गोपी राजपलानी, खिल्लू मल होतवानी ओर मुकेश गडेशानी और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स से प्रदेश महामन्त्री अजय भसीन,जिला अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ,सुनील मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उद्योग चैम्बर से जेपी गुप्ता केसी बेदी, अन्य सभी संरक्षक गण है शिविर के संयोजक मनोहर कृष्णानी, नरेश कुकरेजा हैं। जिसकी जानकारी पूज्य श्री राम सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी ने दी।