बालाघाट में युवक पर चाकू से हमला:गाली देने से मना करने पर विवाद; घायल एडमिट, थाने में नहीं की शिकायत

बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में दशहरा देखकर घर लौट रहे एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि शराब पीकर गाली दे रहे कुछ लोगों को मना करने पर यह विवाद हुआ। घायल युवक अंकित सोनवाने को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। यह घटना बीती रात की है। वारासिवनी के बीड़ी कारखाने के पीछे रहने वाले अंकित सोनवाने दशहरा देखकर अपने घर के पास एक मैदान में बैठे थे। इसी दौरान, वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। अंकित ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। घायल अंकित सोनवाने ने बताया कि गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने उससे झगड़ा किया और उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अंकित के गले में चोटें आई हैं। थाने में नहीं पहुंची शिकायत वारासिवनी थाना प्रभारी हेमंत नायक का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ऐसी कोई घटना हुई है, तो उसकी जांच की जाएगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद की मुख्य वजह सिर्फ गाली देने से रोकना था या कोई अन्य कारण भी था।

बालाघाट में युवक पर चाकू से हमला:गाली देने से मना करने पर विवाद; घायल एडमिट, थाने में नहीं की शिकायत
बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में दशहरा देखकर घर लौट रहे एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि शराब पीकर गाली दे रहे कुछ लोगों को मना करने पर यह विवाद हुआ। घायल युवक अंकित सोनवाने को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। यह घटना बीती रात की है। वारासिवनी के बीड़ी कारखाने के पीछे रहने वाले अंकित सोनवाने दशहरा देखकर अपने घर के पास एक मैदान में बैठे थे। इसी दौरान, वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। अंकित ने उन्हें गाली देने से मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। घायल अंकित सोनवाने ने बताया कि गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने उससे झगड़ा किया और उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अंकित के गले में चोटें आई हैं। थाने में नहीं पहुंची शिकायत वारासिवनी थाना प्रभारी हेमंत नायक का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ऐसी कोई घटना हुई है, तो उसकी जांच की जाएगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद की मुख्य वजह सिर्फ गाली देने से रोकना था या कोई अन्य कारण भी था।