रहली पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर:जेल के पीछे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया; पूछताछ में दो वारदातें कबूली
रहली पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर:जेल के पीछे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया; पूछताछ में दो वारदातें कबूली
सागर की रहली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की हैं। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके अन्य अपराधों के बारे में भी सुराग मिलने की संभावना है। घर के बाहर से चोरी हुई थी बाइक थाना प्रभारी ने बताया कि 30 सितंबर को ग्राम सोनपुर निवासी गौरव पचौरी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। 25 सितंबर को वह अपनी बाइक (क्रमांकMP15ML 2708) शाम 5 बजे घर के बाहर खड़ी कर घर चला गया था। करीब दो घंटे बाद, 7 बजे देखा तो बाइक वहां से गायब थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहार तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध वाहन लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चांदपुर रोड स्थित जेल के पीछे घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन उर्फ हल्ले आदिवासी (पिता दामोदर), निवासी ग्राम खमरिया, थाना केसली बताया। दो बाइक चोरी करना कबूला थाने लाकर जब उससे गहन पूछताछ की गई, तो उसने 25 सितंबर को ग्राम सोनपुर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने ग्राम कोटीखोर से भी एक और बाइक (MP04 QR0954) चोरी करने की बात कबूली। चोर ने बताया कि इस बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था, इसलिए उसने उसे सोनपुर में झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद कर ली हैं। अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी रहली पुलिस आरोपी से अन्य बाइक चोरी के मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। यह भी आशंका है कि आरोपी किसी संगठित चोर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। जल्द ही पुलिस और खुलासे कर सकती है।
सागर की रहली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की हैं। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके अन्य अपराधों के बारे में भी सुराग मिलने की संभावना है। घर के बाहर से चोरी हुई थी बाइक थाना प्रभारी ने बताया कि 30 सितंबर को ग्राम सोनपुर निवासी गौरव पचौरी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। 25 सितंबर को वह अपनी बाइक (क्रमांकMP15ML 2708) शाम 5 बजे घर के बाहर खड़ी कर घर चला गया था। करीब दो घंटे बाद, 7 बजे देखा तो बाइक वहां से गायब थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहार तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध वाहन लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चांदपुर रोड स्थित जेल के पीछे घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन उर्फ हल्ले आदिवासी (पिता दामोदर), निवासी ग्राम खमरिया, थाना केसली बताया। दो बाइक चोरी करना कबूला थाने लाकर जब उससे गहन पूछताछ की गई, तो उसने 25 सितंबर को ग्राम सोनपुर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने ग्राम कोटीखोर से भी एक और बाइक (MP04 QR0954) चोरी करने की बात कबूली। चोर ने बताया कि इस बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था, इसलिए उसने उसे सोनपुर में झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद कर ली हैं। अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी रहली पुलिस आरोपी से अन्य बाइक चोरी के मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। यह भी आशंका है कि आरोपी किसी संगठित चोर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। जल्द ही पुलिस और खुलासे कर सकती है।