बूबी ट्रैप की चपेट में युवक जख्मी

जवानों ने कंधे पर उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 24 फरवरी। गंगालूर थाना क्षेत्र के कांवडग़ांव में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए बूबी ट्रैप की चपेट में आने से घायल हुए युवक को कंधेपर उठाकर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवा। ज्ञात हो कि गंगालूर थाना क्षेत्र कांवडग़ांव में सीआरपीएफ 85वीं बटालियन का कैम्प स्थापित किया गया हैं। बीते दिनों जवानों को सूचना मिली थी कि कांवडग़ांव में पटेल पारा के 27 वर्षीय युवक सोना नक्सलियों के द्वारा लगाये गए बूबी ट्रैप की चपेट में आकर घायल हो गया है। सूचना के बाद जवानों ने ग्रामीण युवक के घर पहुंचकर उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद जवानों ने युवक को कंधे में उठाकर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रवाना कराया। उल्लेखनीय है कि नक्सली सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बूबी ट्रैप, प्रेशर आईईडी लगाते हैं। लेकिन कई बार इसकी चपेट में मवेशी व ग्रामीण आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या इन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।

बूबी ट्रैप की चपेट  में युवक जख्मी
जवानों ने कंधे पर उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 24 फरवरी। गंगालूर थाना क्षेत्र के कांवडग़ांव में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए बूबी ट्रैप की चपेट में आने से घायल हुए युवक को कंधेपर उठाकर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवा। ज्ञात हो कि गंगालूर थाना क्षेत्र कांवडग़ांव में सीआरपीएफ 85वीं बटालियन का कैम्प स्थापित किया गया हैं। बीते दिनों जवानों को सूचना मिली थी कि कांवडग़ांव में पटेल पारा के 27 वर्षीय युवक सोना नक्सलियों के द्वारा लगाये गए बूबी ट्रैप की चपेट में आकर घायल हो गया है। सूचना के बाद जवानों ने ग्रामीण युवक के घर पहुंचकर उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद जवानों ने युवक को कंधे में उठाकर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रवाना कराया। उल्लेखनीय है कि नक्सली सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बूबी ट्रैप, प्रेशर आईईडी लगाते हैं। लेकिन कई बार इसकी चपेट में मवेशी व ग्रामीण आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या इन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।