आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

छत्तीसगढ़ संवाददाता बोड़ला, 9 अप्रैल। विकासखंड तहसील क्षेत्र में सोमवार की देर शाम आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। साथ ही ओले गिरे। आंधी तूफान से पेड़ गिरे। खंभे गिरने से रात भर बिजली बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज आंधी तूफान के चलते एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन की टक्कर से एक मौत तेज आंधी तूफान के चलतेबोड़ला मोहगांव रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर बोड़ला पुलिस की डायल 112 की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लोकल एरिया के व्यक्ति होने पर रात भर में जानकारी हो जाती, बाहर का व्यक्ति जोकि क्षेत्र की गुड़ फैक्ट्री में ही काम करने हेतु लिए आया हुआ था, इसलिए पतासाजी में देरी हो रही है। व्यक्ति की पहचान हेतु अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मृतक के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है । मोहगांव रोड पर गिरा पेड़ सोमवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते मोहगांव रोड पर आम का पेड़ गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। लोगों का बोड़ला मोहगांव रोड में आवागमन बन्द हो गया। देर रात तक पेड़ को हटाया जा सका, तब इस मार्ग पर आवागमन चालू हुआ भागवत कथा के टेंट पंडाल उड़े नगर में इस समय दो स्थानों पर श्रीमद भगवत देवी पुराण का कथा वाचन का कार्यक्रम चल रहा है। दोनों स्थानों में तेज आंधी तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। वार्ड नंबर 5 में आयोजित विराट संत सम्मेलन के आखिरी दिन आहुति के तुरन्त बाद आंधी तूफान चालू हो जाने से डोम उडक़र गिर गया। उस वक्त पंडल के नीचे लोग थे लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ। रात भर रही बिजली बंद तहसील क्षेत्र में देर शाम चले तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते जमकर ओले गिरे। आंधी तूफान के चलते क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये और कई स्थानों में बिजली के पोल गिर गए जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गांव में रात भर बिजली की व्यवस्था बाधित रही,जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि पानी गिरने के कारण गर्मी से राहत मिली, लेकिन मच्छरों के कारण लोगों को परेशानी हुई और अंधेरों में रात काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
छत्तीसगढ़ संवाददाता बोड़ला, 9 अप्रैल। विकासखंड तहसील क्षेत्र में सोमवार की देर शाम आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। साथ ही ओले गिरे। आंधी तूफान से पेड़ गिरे। खंभे गिरने से रात भर बिजली बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज आंधी तूफान के चलते एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन की टक्कर से एक मौत तेज आंधी तूफान के चलतेबोड़ला मोहगांव रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर बोड़ला पुलिस की डायल 112 की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लोकल एरिया के व्यक्ति होने पर रात भर में जानकारी हो जाती, बाहर का व्यक्ति जोकि क्षेत्र की गुड़ फैक्ट्री में ही काम करने हेतु लिए आया हुआ था, इसलिए पतासाजी में देरी हो रही है। व्यक्ति की पहचान हेतु अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मृतक के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है । मोहगांव रोड पर गिरा पेड़ सोमवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते मोहगांव रोड पर आम का पेड़ गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। लोगों का बोड़ला मोहगांव रोड में आवागमन बन्द हो गया। देर रात तक पेड़ को हटाया जा सका, तब इस मार्ग पर आवागमन चालू हुआ भागवत कथा के टेंट पंडाल उड़े नगर में इस समय दो स्थानों पर श्रीमद भगवत देवी पुराण का कथा वाचन का कार्यक्रम चल रहा है। दोनों स्थानों में तेज आंधी तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। वार्ड नंबर 5 में आयोजित विराट संत सम्मेलन के आखिरी दिन आहुति के तुरन्त बाद आंधी तूफान चालू हो जाने से डोम उडक़र गिर गया। उस वक्त पंडल के नीचे लोग थे लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ। रात भर रही बिजली बंद तहसील क्षेत्र में देर शाम चले तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते जमकर ओले गिरे। आंधी तूफान के चलते क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये और कई स्थानों में बिजली के पोल गिर गए जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गांव में रात भर बिजली की व्यवस्था बाधित रही,जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि पानी गिरने के कारण गर्मी से राहत मिली, लेकिन मच्छरों के कारण लोगों को परेशानी हुई और अंधेरों में रात काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।