निवाड़ी में बिना दस्तावेज गिट्टी से भरा ट्रक जब्त:निवाड़ी कलेक्टर के निर्देश पर चला विशेष अभियान; आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

निवाड़ी में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार देर रात कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर खनिज विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। बबाई क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान टीम ने ट्रक (यूपी 93 डीटी 6412) को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। चालक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर ट्रक को जब्त कर थाना कोतवाली निवाड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। इस कार्रवाई में खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा और तहसीलदार सुनील डावर का योगदान रहा। मौके पर खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौजूद थी। खनिज अधिकारियों के अनुसार, जिले में अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। पहले भी कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति खनन या परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

निवाड़ी में बिना दस्तावेज गिट्टी से भरा ट्रक जब्त:निवाड़ी कलेक्टर के निर्देश पर चला विशेष अभियान; आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
निवाड़ी में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार देर रात कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर खनिज विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। बबाई क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान टीम ने ट्रक (यूपी 93 डीटी 6412) को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। चालक आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर ट्रक को जब्त कर थाना कोतवाली निवाड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। इस कार्रवाई में खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा और तहसीलदार सुनील डावर का योगदान रहा। मौके पर खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौजूद थी। खनिज अधिकारियों के अनुसार, जिले में अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। पहले भी कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति खनन या परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।