दंपती से मारपीट करने वाले 3 कटरबाज गिरफ्तार:सागर में रंजिश के चलते घर के बाहर पहुंचकर किया हमला; पति-पत्नी हुए थे घायल

सागर की मोतीनगर पुलिस ने दंपती से मारपीट करने वाले तीन कटर बाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों पर पहले से अपराध दर्ज हैं। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी को फरियादिया कलावती अहिवार निवासी संत रविदास वार्ड ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे घर के बाहर खड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले हल्ले अहिरवार, जित्तू अहिरवार, अज्जू अहिरवार से हमारा पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर वह घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे। उन्हें गाली देने से मना किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कटर से हमला किया, कटर गाल और कान में लगा। जिससे खून निकलने लगा। चिल्लाने की आवाज सुन पति कंछेदी बीच बचाव करने आए तो आरोपी हल्ले अहिरवार ने उन पर भी कटर से हमला किया। उन्हें कटर नाक पर लगा। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर आए और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई। आरोपी गिरफ्तार, कटर जब्त इसी बीच मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र से आरोपी हल्ले उर्फ भगवानदास पिता जालम सिंह अहिरवार (40), जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता जालम सिंह अहिरवार (30) और अज्जू उर्फ अजय पिता रामकिशन अहिरवार (24), सभी निवासी बामनखेड़ी संत रविदास वार्ड को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना करना स्वीकार किया। वारदात में उपयोग किया गया कटर जब्त किया गया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया- मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जित्तू के खिलाफ जुआ एक्ट और आरोपी अज्जू के खिलाफ पूर्व से मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

दंपती से मारपीट करने वाले 3 कटरबाज गिरफ्तार:सागर में रंजिश के चलते घर के बाहर पहुंचकर किया हमला; पति-पत्नी हुए थे घायल
सागर की मोतीनगर पुलिस ने दंपती से मारपीट करने वाले तीन कटर बाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों पर पहले से अपराध दर्ज हैं। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी को फरियादिया कलावती अहिवार निवासी संत रविदास वार्ड ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे घर के बाहर खड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले हल्ले अहिरवार, जित्तू अहिरवार, अज्जू अहिरवार से हमारा पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर वह घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे। उन्हें गाली देने से मना किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कटर से हमला किया, कटर गाल और कान में लगा। जिससे खून निकलने लगा। चिल्लाने की आवाज सुन पति कंछेदी बीच बचाव करने आए तो आरोपी हल्ले अहिरवार ने उन पर भी कटर से हमला किया। उन्हें कटर नाक पर लगा। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर आए और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई। आरोपी गिरफ्तार, कटर जब्त इसी बीच मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र से आरोपी हल्ले उर्फ भगवानदास पिता जालम सिंह अहिरवार (40), जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता जालम सिंह अहिरवार (30) और अज्जू उर्फ अजय पिता रामकिशन अहिरवार (24), सभी निवासी बामनखेड़ी संत रविदास वार्ड को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना करना स्वीकार किया। वारदात में उपयोग किया गया कटर जब्त किया गया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया- मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जित्तू के खिलाफ जुआ एक्ट और आरोपी अज्जू के खिलाफ पूर्व से मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।