ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

भोपाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर के वार्ड-12 लाइन नम्बर-3 में  विकास...

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर के वार्ड-12 लाइन नम्बर-3 में  विकास कार्य का भूमि- पूजन किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में हर जगह विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई एवं पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये सरकार कटिबद्ध है।

मंत्री तोमर ने कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में नि:शुल्क पढ़ सके।  इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय और कन्या विद्यालय किला गेट को सीएम राइज स्कूल में तब्दील किया गया है। पटेल सीएम राइज विद्यालय का लाइन नम्बर 1 में सर्वसुविधा युक्त भवन बनाया जा रहा है। शिक्षा नगर में स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा हैं। इसमें  क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधाएँ व शिक्षा दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  28 अगस्त को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 36 में  विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेगें।