अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत:दतिया में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, मजदूरी कर पालते थे परिवार
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत:दतिया में एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, मजदूरी कर पालते थे परिवार
दतिया जिले के पण्डोखर थाना क्षेत्र के सोहन गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। गांव के स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से भांडेर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुप्त नवरात्रि के चलते परंपरा अनुसार देवताओं को लेने गए थे मृतकों की पहचान भिंड जिले के बेलमा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद जाटव (54) और उनके छोटे भाई हरगोविंद जाटव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई मंगलवार दोपहर भांडेर तहसील के भिटारी गांव गए थे। गुप्त नवरात्रि के चलते उन्होंने अपने घर में जवारे बोए थे और परंपरा के अनुसार देवताओं को लेने भिटारी गांव गए थे। शाम को देवताओं के साथ घर लौटते समय सोहन गांव के पास यह हादसा हो गया। रात में स्कूल के पास सड़क किनारे दोनों को घायल हालत में पड़ा देख स्थानीय निवासी केश कुमार चतुर्वेदी ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मजदूरी कर चलाते थे परिवार
दोनों भाई खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस हादसे के बाद बेलमा गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। पण्डोखर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
दतिया जिले के पण्डोखर थाना क्षेत्र के सोहन गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। गांव के स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से भांडेर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुप्त नवरात्रि के चलते परंपरा अनुसार देवताओं को लेने गए थे मृतकों की पहचान भिंड जिले के बेलमा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद जाटव (54) और उनके छोटे भाई हरगोविंद जाटव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई मंगलवार दोपहर भांडेर तहसील के भिटारी गांव गए थे। गुप्त नवरात्रि के चलते उन्होंने अपने घर में जवारे बोए थे और परंपरा के अनुसार देवताओं को लेने भिटारी गांव गए थे। शाम को देवताओं के साथ घर लौटते समय सोहन गांव के पास यह हादसा हो गया। रात में स्कूल के पास सड़क किनारे दोनों को घायल हालत में पड़ा देख स्थानीय निवासी केश कुमार चतुर्वेदी ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मजदूरी कर चलाते थे परिवार
दोनों भाई खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस हादसे के बाद बेलमा गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। पण्डोखर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।