उमरिया में बोलेरो ट्रक से टकराई, चालक की मौत:डीएफओ शहडोल के 6 परिजन घायल, नेशनल हाईवे 43 पर हादसा

उमरिया जिले के नेशनल हाईवे 43 पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई। बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के जेके कॉम्प्लेक्स के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बोलेरो वाहन जा घुसी। इस हादसे में शहडोल डीएफओ के परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बोलेरो वाहन (एमपी 18 सीए 2658) सड़क किनारे खड़े ट्रक (सीजी 04 पीई 9439) से पीछे से टकरा गई। बोलेरो चला रहे 32 वर्षीय इजहार खान की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार सभी घायल शहडोल की डीएफओ श्रद्धा पेंद्रो के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वे शहडोल से बांधवगढ़ की ओर जा रहे थे। घायलों में श्रेया मर्सकोले (20), भानुशी मरावी (20), भगवंती मर्सकोले, जूही बनर्जी (22), साक्षी मर्सकोले (22) और मीनाक्षी मर्सकोले (26) शामिल हैं। सभी नरसराहा डिपो, गोरतारा, शहडोल के निवासी हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ।

उमरिया में बोलेरो ट्रक से टकराई, चालक की मौत:डीएफओ शहडोल के 6 परिजन घायल, नेशनल हाईवे 43 पर हादसा
उमरिया जिले के नेशनल हाईवे 43 पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई। बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के जेके कॉम्प्लेक्स के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बोलेरो वाहन जा घुसी। इस हादसे में शहडोल डीएफओ के परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बोलेरो वाहन (एमपी 18 सीए 2658) सड़क किनारे खड़े ट्रक (सीजी 04 पीई 9439) से पीछे से टकरा गई। बोलेरो चला रहे 32 वर्षीय इजहार खान की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार सभी घायल शहडोल की डीएफओ श्रद्धा पेंद्रो के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वे शहडोल से बांधवगढ़ की ओर जा रहे थे। घायलों में श्रेया मर्सकोले (20), भानुशी मरावी (20), भगवंती मर्सकोले, जूही बनर्जी (22), साक्षी मर्सकोले (22) और मीनाक्षी मर्सकोले (26) शामिल हैं। सभी नरसराहा डिपो, गोरतारा, शहडोल के निवासी हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ।