उमरिया में पशु तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 16 गोवंश मुक्त कराए, 4 पिकअप वाहन जब्त किए
उमरिया में पशु तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 16 गोवंश मुक्त कराए, 4 पिकअप वाहन जब्त किए
उमरिया की नौरोजाबाद पुलिस ने रेलवे फाटक पथरी के पास चार पशु तस्करों को पकड़ा है। इनसे 16 गोवंश और चार पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अनूपपुर जिले के हैं। इनमें राहुल केवट, राहुल पनिका, पवन यादव और मुकेश यादव शामिल हैं। जब्त किए गए वाहनों के नंबर MP 65 GA 2342, MP 65 GP 4340, MP 65 GA 2292 और CG 04 QT 5049 हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मवेशियों को कोतमा ले जा रहे थे। उनका कहना था कि इन मवेशियों का उपयोग किसानों के काम के लिए किया जाना था। हालांकि, आरोपी मवेशियों की ढुलाई से जुड़े कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (1)(घ) के तहत केस दर्ज किया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत करीब 24 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह मामला अवैध पशु व्यापार या तस्करी से जुड़ा तो नहीं है।
उमरिया की नौरोजाबाद पुलिस ने रेलवे फाटक पथरी के पास चार पशु तस्करों को पकड़ा है। इनसे 16 गोवंश और चार पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, पकड़े गए आरोपी अनूपपुर जिले के हैं। इनमें राहुल केवट, राहुल पनिका, पवन यादव और मुकेश यादव शामिल हैं। जब्त किए गए वाहनों के नंबर MP 65 GA 2342, MP 65 GP 4340, MP 65 GA 2292 और CG 04 QT 5049 हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मवेशियों को कोतमा ले जा रहे थे। उनका कहना था कि इन मवेशियों का उपयोग किसानों के काम के लिए किया जाना था। हालांकि, आरोपी मवेशियों की ढुलाई से जुड़े कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (1)(घ) के तहत केस दर्ज किया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत करीब 24 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह मामला अवैध पशु व्यापार या तस्करी से जुड़ा तो नहीं है।