उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल, गुड सेमेरिटन-विभिन्न स्पर्धा में सम्मानित

34वां राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह का समापन छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 15 फरवरी। यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा बुधवार को 34 वां राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 15 जनवरी से शुरू हुए यातायात सडक़ सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल शामिल हुए। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल एवं यातायात जागरूकता सम्बंधी विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले 10 गुड सेमेरिटनों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सडक़ दुर्घटनाओं एवं उससे हताहत लोगों की मृत्यु की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। सडक़ दुर्घटना में हताहत अक्सर यातयात नियमो एवं सुरक्षा मानदण्डों की अनदेखी के कारण होता है जिससे लोगों को जान भी गंवाना पड़ता है। यातयात नियमों और सुरक्षा मानदण्ड का ध्यान रखा जाय तो सडक़ दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना से किसी को केवल शरीर या जान ही नही गंवाना पड़ता बल्कि इससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में बिल्कुल भी गाड़ी न चलाएं। यातायात नियमों का पालन कर युवाओं को उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन अत्यंत आवश्यक है। आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चलाने से यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातयात के नेतृत्व में प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक वाहनों में कभी भी सवारी के रूप में न बैठाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की गई। इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले चक्रपाणि स्कूल, गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार की प्राचार्य, शिक्षक छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिले के सीमेंट संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल, गुड सेमेरिटन-विभिन्न स्पर्धा में सम्मानित
34वां राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह का समापन छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 15 फरवरी। यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा बुधवार को 34 वां राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 15 जनवरी से शुरू हुए यातायात सडक़ सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल शामिल हुए। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल एवं यातायात जागरूकता सम्बंधी विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले 10 गुड सेमेरिटनों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सडक़ दुर्घटनाओं एवं उससे हताहत लोगों की मृत्यु की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। सडक़ दुर्घटना में हताहत अक्सर यातयात नियमो एवं सुरक्षा मानदण्डों की अनदेखी के कारण होता है जिससे लोगों को जान भी गंवाना पड़ता है। यातयात नियमों और सुरक्षा मानदण्ड का ध्यान रखा जाय तो सडक़ दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना से किसी को केवल शरीर या जान ही नही गंवाना पड़ता बल्कि इससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में बिल्कुल भी गाड़ी न चलाएं। यातायात नियमों का पालन कर युवाओं को उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन अत्यंत आवश्यक है। आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चलाने से यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातयात के नेतृत्व में प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक वाहनों में कभी भी सवारी के रूप में न बैठाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की गई। इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले चक्रपाणि स्कूल, गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार की प्राचार्य, शिक्षक छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिले के सीमेंट संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।