8 माह की बच्ची 'मायरा' की मां ने की हत्या:कहा- हौज में पटककर मारा; फिर ढक्कन बंद कर दिया, सास गोद में नहीं लेने देती थी

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रजापत नगर में बुधवार सुबह घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) में आठ माह की मासूम मायरा का शव मिला। लेकिन देर रात पुलिस की कड़ी पूछताछ में बच्ची की मां वर्षा चौहान ने कबूल किया कि उसने ही बच्ची को हौज में पटककर मार डाला था, क्योंकि सास बच्ची को गोद में लेने नहीं देती थी। इसके बाद उसने हौज का ढक्कन बंद कर ऊपर से पानी की मोटर रख दी, ताकि किसी को शक न हो। फिर खुद ही शोर मचाकर बच्ची के गायब होने की बात कही। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वर्षा की मानसिक स्थिति को लेकर मेडिकल जांच कराई जाएगी। मामले में पिता अविनाश और अन्य परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। सात दिन पहले भी मायरा को पटक चुकी थी जांच में यह भी सामने आया कि वर्षा की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है। परिजनों ने बताया कि सात दिन पहले भी वर्षा ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया था, जब सास ने उसे मायरा को गोद में देने से मना कर दिया था। बीमारी की वजह से टूटी पहली शादी वर्षा की ये दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी बड़ोद गांव में हुई थी, जहां उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है। सालों से उसे भूलने के साथ गुस्सा भी बहुत आता था। इस वजह से पहले पति से उसके झगड़े होते रहे और आखिरकार ससुराल वालों ने उसे छोड़ दिया था। फिर वर्षा की शादी अविनाश से हुई लेकिन उसकी मानसिक हालत और गुस्से की वजह से हालात ठीक नहीं रहे। खासकर जब मायरा पैदा हुई, तो सास ने बच्ची को उससे दूर रखना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर सास और वर्षा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कई बार वह गुस्से में घर का सामान भी फेंक देती थी। आस-पड़ोस के लोग भी उसकी हरकतों से परेशान थे। मां वर्षा के पास ही बिस्तर पर थी मायरा बच्ची के पिता अविनाश चौहान, जो रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं, ने पुलिस को बताया कि सुबह पेट दर्द के कारण वह बाथरूम गए थे। उस वक्त मायरा अपनी मां वर्षा के पास ही बिस्तर पर थी। थोड़ी देर बाद वर्षा अचानक चिल्लाने लगी कि बच्ची नहीं मिल रही है। परिजनों और पड़ोसियों ने घर और आसपास के इलाके में बच्ची को ढूंढा। बाद में जब आंगन में बनी हौज का ढक्कन हटाया गया, तो अंदर मायरा का शव पड़ा था। यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में टंकी में डूबी 8 महीने की बच्ची, मौत​​​​​ इंदौर में 8 महीने की बच्ची मायरा का शव घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) में मिला। हौज का ढक्कन बंद था। ऊपर से पानी की मोटर रखी थी। परिजन और पड़ोसी बच्ची को आधे घंटे तक ढूंढते रहे। जब हौज का ढक्कन हटाया तो बच्ची का शव देखा। पूरी खबर पढ़ें...

8 माह की बच्ची 'मायरा' की मां ने की हत्या:कहा- हौज में पटककर मारा; फिर ढक्कन बंद कर दिया, सास गोद में नहीं लेने देती थी
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रजापत नगर में बुधवार सुबह घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) में आठ माह की मासूम मायरा का शव मिला। लेकिन देर रात पुलिस की कड़ी पूछताछ में बच्ची की मां वर्षा चौहान ने कबूल किया कि उसने ही बच्ची को हौज में पटककर मार डाला था, क्योंकि सास बच्ची को गोद में लेने नहीं देती थी। इसके बाद उसने हौज का ढक्कन बंद कर ऊपर से पानी की मोटर रख दी, ताकि किसी को शक न हो। फिर खुद ही शोर मचाकर बच्ची के गायब होने की बात कही। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वर्षा की मानसिक स्थिति को लेकर मेडिकल जांच कराई जाएगी। मामले में पिता अविनाश और अन्य परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। सात दिन पहले भी मायरा को पटक चुकी थी जांच में यह भी सामने आया कि वर्षा की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है। परिजनों ने बताया कि सात दिन पहले भी वर्षा ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया था, जब सास ने उसे मायरा को गोद में देने से मना कर दिया था। बीमारी की वजह से टूटी पहली शादी वर्षा की ये दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी बड़ोद गांव में हुई थी, जहां उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है। सालों से उसे भूलने के साथ गुस्सा भी बहुत आता था। इस वजह से पहले पति से उसके झगड़े होते रहे और आखिरकार ससुराल वालों ने उसे छोड़ दिया था। फिर वर्षा की शादी अविनाश से हुई लेकिन उसकी मानसिक हालत और गुस्से की वजह से हालात ठीक नहीं रहे। खासकर जब मायरा पैदा हुई, तो सास ने बच्ची को उससे दूर रखना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर सास और वर्षा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कई बार वह गुस्से में घर का सामान भी फेंक देती थी। आस-पड़ोस के लोग भी उसकी हरकतों से परेशान थे। मां वर्षा के पास ही बिस्तर पर थी मायरा बच्ची के पिता अविनाश चौहान, जो रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं, ने पुलिस को बताया कि सुबह पेट दर्द के कारण वह बाथरूम गए थे। उस वक्त मायरा अपनी मां वर्षा के पास ही बिस्तर पर थी। थोड़ी देर बाद वर्षा अचानक चिल्लाने लगी कि बच्ची नहीं मिल रही है। परिजनों और पड़ोसियों ने घर और आसपास के इलाके में बच्ची को ढूंढा। बाद में जब आंगन में बनी हौज का ढक्कन हटाया गया, तो अंदर मायरा का शव पड़ा था। यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में टंकी में डूबी 8 महीने की बच्ची, मौत​​​​​ इंदौर में 8 महीने की बच्ची मायरा का शव घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) में मिला। हौज का ढक्कन बंद था। ऊपर से पानी की मोटर रखी थी। परिजन और पड़ोसी बच्ची को आधे घंटे तक ढूंढते रहे। जब हौज का ढक्कन हटाया तो बच्ची का शव देखा। पूरी खबर पढ़ें...