रायसेन में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी महंगी:नए वित्तीय वर्ष में 50 प्रतिशत रजिस्ट्री और पानी के बिल में बढ़ोतरी

रायसेन में मंगलवार से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं। जिसमें कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरों में वृद्धि की गई है। साथ ही नगर पालिका रायसेन ने जल कर में भी बढ़ोतरी की है। प्रति कनेक्शन मासिक शुल्क 180 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो गया है। जिला पंजीयक रजनीश सोलंकी ने बताया कि 7 मार्च को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में अचल संपत्ति की गाइडलाइन दरों में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने 29 मार्च को इसे मंजूरी दे दी। अब संपदा-2 से ही रजिस्ट्रियां होंगी, क्योंकि संपदा-1 को बंद कर दिया गया है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरों में वृद्धि शीतल गार्डन कॉलोनी में सबसे अधिक 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। दरगाह शरीफ क्षेत्र में 47 प्रतिशत, रामलीला मैदान में 35 प्रतिशत, गोपालपुर में 42 प्रतिशत, तालाब मोहल्ले में 40 प्रतिशत और शिवम नगर में 31 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं राधा कृष्ण पुरम, ठाकुर मोहल्ला, श्रीजी बालाजी, गंजबाजार और कृषि फार्म क्षेत्र में मात्र 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। नगर पालिका रायसेन ने जल कर में भी बढ़ोतरी की है। प्रति कनेक्शन मासिक शुल्क 180 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो गया है। शहर में कुल 7,344 वैध नल कनेक्शन हैं। नगर पालिका अब नई दरों से बिल बनाकर वसूली करेगी।

रायसेन में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी महंगी:नए वित्तीय वर्ष में 50 प्रतिशत रजिस्ट्री और पानी के बिल में बढ़ोतरी
रायसेन में मंगलवार से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं। जिसमें कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरों में वृद्धि की गई है। साथ ही नगर पालिका रायसेन ने जल कर में भी बढ़ोतरी की है। प्रति कनेक्शन मासिक शुल्क 180 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो गया है। जिला पंजीयक रजनीश सोलंकी ने बताया कि 7 मार्च को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में अचल संपत्ति की गाइडलाइन दरों में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने 29 मार्च को इसे मंजूरी दे दी। अब संपदा-2 से ही रजिस्ट्रियां होंगी, क्योंकि संपदा-1 को बंद कर दिया गया है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरों में वृद्धि शीतल गार्डन कॉलोनी में सबसे अधिक 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। दरगाह शरीफ क्षेत्र में 47 प्रतिशत, रामलीला मैदान में 35 प्रतिशत, गोपालपुर में 42 प्रतिशत, तालाब मोहल्ले में 40 प्रतिशत और शिवम नगर में 31 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं राधा कृष्ण पुरम, ठाकुर मोहल्ला, श्रीजी बालाजी, गंजबाजार और कृषि फार्म क्षेत्र में मात्र 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। नगर पालिका रायसेन ने जल कर में भी बढ़ोतरी की है। प्रति कनेक्शन मासिक शुल्क 180 रुपए से बढ़कर 200 रुपए हो गया है। शहर में कुल 7,344 वैध नल कनेक्शन हैं। नगर पालिका अब नई दरों से बिल बनाकर वसूली करेगी।