बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ ने किया शिकार- VIDEO:शिकार के लिए घात लगाए बैठा था, पर्यटकों के सामने मवेशी के झुंड पर झपटा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में मंगलवार सुबह पर्यटकों को शानदार नजारा देखने मिला। पांच वर्षीय झमहोल बाघ को मवेशी का शिकार करते हुए देखा गया। यह घटना मगधी जोन के सेंटर प्वाइंट के पास की है। पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सफारी पर गए पर्यटक जब जिप्सी में बैठकर जंगल की सैर कर रहे थे, तब उन्होंने बाघ को देखा। बाघ शिकार के लिए घात लगाए बैठा था। कुछ ही देर में बाघ ने मवेशी के झुंड पर हमला कर दिया। उसने मवेशी को अपने जबड़े में दबाया और फिर जंगल की ओर चला गया। झमहोल नाम का यह बाघ मगधी जोन में अपना क्षेत्र बनाए हुए है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक जंगल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के साथ वन्यजीवों की गतिविधियों को भी देख सकते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बफर और दो कोर क्षेत्र में सफारी होती है। बाघ,बाघिन कोर और बफर क्षेत्र में जंगलों में अपनी टेरिटरी बना रखी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघ है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ ने किया शिकार- VIDEO:शिकार के लिए घात लगाए बैठा था, पर्यटकों के सामने मवेशी के झुंड पर झपटा
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में मंगलवार सुबह पर्यटकों को शानदार नजारा देखने मिला। पांच वर्षीय झमहोल बाघ को मवेशी का शिकार करते हुए देखा गया। यह घटना मगधी जोन के सेंटर प्वाइंट के पास की है। पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सफारी पर गए पर्यटक जब जिप्सी में बैठकर जंगल की सैर कर रहे थे, तब उन्होंने बाघ को देखा। बाघ शिकार के लिए घात लगाए बैठा था। कुछ ही देर में बाघ ने मवेशी के झुंड पर हमला कर दिया। उसने मवेशी को अपने जबड़े में दबाया और फिर जंगल की ओर चला गया। झमहोल नाम का यह बाघ मगधी जोन में अपना क्षेत्र बनाए हुए है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक जंगल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के साथ वन्यजीवों की गतिविधियों को भी देख सकते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन बफर और दो कोर क्षेत्र में सफारी होती है। बाघ,बाघिन कोर और बफर क्षेत्र में जंगलों में अपनी टेरिटरी बना रखी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघ है।