जिला जेल के पास शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण:पूजा स्थल बनाकर किया जा रहा था कब्जा; पुलिस और प्रशासन ने की कार्रवाई

आगर मालवा जिला मुख्यालय के सुसनेर मार्ग पर स्थित जिला जेल के समीप एक शासकीय भूमि पर अवैध रूप से नवीन निर्माण करने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने शासकीय भूमि पर हाल ही में पूजा स्थल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, और पूरी खुली भूमि पर कब्जा करने करने की फिराक में थे। शिकायत मिलने पर पुलिस विभाग, नगरपालिका और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर रखी प्रतिमा को विधि विधान पूर्वक से उठा कर अन्य मंदिर में स्थापित किया गया। वहीं ओटले का मलबा ट्रेक्टर में डाल कर डंप किया गया। इस दौरान एसडीएम किरण वरवड़े, सीएसपी, तहसीलदार आलोक वर्मा, सीएमओ पवनकुमार और पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

आगर मालवा जिला मुख्यालय के सुसनेर मार्ग पर स्थित जिला जेल के समीप एक शासकीय भूमि पर अवैध रूप से नवीन निर्माण करने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने शासकीय भूमि पर हाल ही में पूजा स्थल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, और पूरी खुली भूमि पर कब्जा करने करने की फिराक में थे। शिकायत मिलने पर पुलिस विभाग, नगरपालिका और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर रखी प्रतिमा को विधि विधान पूर्वक से उठा कर अन्य मंदिर में स्थापित किया गया। वहीं ओटले का मलबा ट्रेक्टर में डाल कर डंप किया गया। इस दौरान एसडीएम किरण वरवड़े, सीएसपी, तहसीलदार आलोक वर्मा, सीएमओ पवनकुमार और पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।