समय से पूर्व स्कूल छुट्टी करने का आरोप, जांच की मांग
समय से पूर्व स्कूल छुट्टी करने का आरोप, जांच की मांग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 5 दिसंबर। सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा स्थित चिलबिल प्राथमिक शाला में निर्धारित समय से पहले स्कूल छुट्टी किए जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में प्रतिदिन लगभग दोपहर 3 बजे छुट्टी कर दी जाती है।
यह स्कूल दो शिक्षकों के पदस्थापना वाला है। जानकारी के अनुसार शिक्षक राकेश पांडे अवकाश पर हैं। पांच दिसंबर को शिक्षिका मरियम तिर्की द्वारा दोपहर लगभग 3 बजे छुट्टी किए जाने की बात सामने आई।
स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर जब इस संबंध में शिक्षिका से जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक अवकाश पर होने के कारण उन्हें संकुल केंद्र से एफएलएन से संबंधित पुस्तक लेने जाना था, इसलिए छुट्टी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ब्लॉक मुख्यालय से प्रश्नपत्र लेने जाने की आवश्यकता थी।
विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल में सामान्य दिनों में भी दोपहर 3 बजे के आसपास छुट्टी कर दी जाती है।
संकुल समन्वयक साकेत गिरी ने फोन पर कहा कि शिक्षिका द्वारा बिना सूचना छुट्टी किया जाना उचित प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का संचालन समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 5 दिसंबर। सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा स्थित चिलबिल प्राथमिक शाला में निर्धारित समय से पहले स्कूल छुट्टी किए जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में प्रतिदिन लगभग दोपहर 3 बजे छुट्टी कर दी जाती है।
यह स्कूल दो शिक्षकों के पदस्थापना वाला है। जानकारी के अनुसार शिक्षक राकेश पांडे अवकाश पर हैं। पांच दिसंबर को शिक्षिका मरियम तिर्की द्वारा दोपहर लगभग 3 बजे छुट्टी किए जाने की बात सामने आई।
स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर जब इस संबंध में शिक्षिका से जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक अवकाश पर होने के कारण उन्हें संकुल केंद्र से एफएलएन से संबंधित पुस्तक लेने जाना था, इसलिए छुट्टी की गई। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ब्लॉक मुख्यालय से प्रश्नपत्र लेने जाने की आवश्यकता थी।
विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल में सामान्य दिनों में भी दोपहर 3 बजे के आसपास छुट्टी कर दी जाती है।
संकुल समन्वयक साकेत गिरी ने फोन पर कहा कि शिक्षिका द्वारा बिना सूचना छुट्टी किया जाना उचित प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का संचालन समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।