सिग्नल पर रुकी बाईकों को यात्री बस ने रौंदा, एक की मौत, चार घायल
सिग्नल पर रुकी बाईकों को यात्री बस ने रौंदा, एक की मौत, चार घायल
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 11 अप्रैल। जय स्तंभ चौक पर सिग्नल पर रुकी बाईकों को यात्री बस ने रौंद दिया।हादसे में एक की मौत व चार घायल हो गए। कोंडागांव नगर के जय स्तंभ चौक पर राम मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे एक सडक़ हादसा हो गया।
सूत्रों के मुताबिक कोंडागांव से नारायणपुर जाने के लिए निकली बस्तर ट्रेवल्स की यात्री बस जय स्तंभ चौक पर सिग्नल पर रुकी बाईकों पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई। इस हादसे में बनियागांव निवासी स्कूटी सवार दम्पति भी चपेट में आ गए।
वहीं बताया जा रहा है स्कूटी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें सवार लोग भी घायल हुए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है।
इस घटना की जानकारी लगते ही चौक में काफी भीड़ इक_ा हो गयी। जिसके चलते आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
हादसे के विरोध में ग्रामीणों का चक्काजाम
कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियागांव नेशनल हाईवे 30 में शुक्रवार शाम 5.30 बजे ग्रामीणों ने अचानक चक्का जाम कर दिया है। जिसके चलते जगदलपुर रायपुर मार्ग पर चलने वाले हजारों छोटी बड़ी वाहनें दोनों ओर से जाम में फंस गई है।
बताया जा रहा है आज सुबह जय स्तंभ चौक पर हुई सडक़ हादसे में बनियागांव निवासी कमलेश नेताम की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक की पत्नी भी उनके स्कूटी में सवार थी, जिसे काफी गंभीर चोट लगी है। वहीं यह हादसा पीछे से आ रही एक यात्री बस की लापरवाही के चलते हुई थी। इस घटना के विरोध में बनियागांव की ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय द्वारा ग्रामीणों को जाम हटवाने का प्रयास किया गया, वहीं मौके पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 11 अप्रैल। जय स्तंभ चौक पर सिग्नल पर रुकी बाईकों को यात्री बस ने रौंद दिया।हादसे में एक की मौत व चार घायल हो गए। कोंडागांव नगर के जय स्तंभ चौक पर राम मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे एक सडक़ हादसा हो गया।
सूत्रों के मुताबिक कोंडागांव से नारायणपुर जाने के लिए निकली बस्तर ट्रेवल्स की यात्री बस जय स्तंभ चौक पर सिग्नल पर रुकी बाईकों पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई। इस हादसे में बनियागांव निवासी स्कूटी सवार दम्पति भी चपेट में आ गए।
वहीं बताया जा रहा है स्कूटी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें सवार लोग भी घायल हुए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है।
इस घटना की जानकारी लगते ही चौक में काफी भीड़ इक_ा हो गयी। जिसके चलते आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
हादसे के विरोध में ग्रामीणों का चक्काजाम
कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियागांव नेशनल हाईवे 30 में शुक्रवार शाम 5.30 बजे ग्रामीणों ने अचानक चक्का जाम कर दिया है। जिसके चलते जगदलपुर रायपुर मार्ग पर चलने वाले हजारों छोटी बड़ी वाहनें दोनों ओर से जाम में फंस गई है।
बताया जा रहा है आज सुबह जय स्तंभ चौक पर हुई सडक़ हादसे में बनियागांव निवासी कमलेश नेताम की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक की पत्नी भी उनके स्कूटी में सवार थी, जिसे काफी गंभीर चोट लगी है। वहीं यह हादसा पीछे से आ रही एक यात्री बस की लापरवाही के चलते हुई थी। इस घटना के विरोध में बनियागांव की ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय द्वारा ग्रामीणों को जाम हटवाने का प्रयास किया गया, वहीं मौके पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ।