शासकीय कन्या शाला की छात्राओं की आवाज, बस सुविधा की उठी मांग

सुरक्षा और पढ़ाई पर हो रहा असर छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 30 दिसंबर। पुराना मार्केट स्थित शासकीय कन्या शाला में अध्ययनरत छात्राओं ने बस की समुचित व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राएं छठवीं से बारहवीं कक्षा तक की हैं, जिनमें अधिकांश आदिवासी बालिकाएं शामिल हैं। छात्राओं को प्रतिदिन 4 से 6 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर विद्यालय आना-जाना पड़ता है, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार छात्राएं वार्ड क्रमांक 1 दशरथ पारा, ग्राम पंचायत बड़े बचेली के चालकी पारा, मांझीपारा, पटेलपारा, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से स्कूल पहुंचती हैं। लंबी दूरी और सीमित परिवहन साधनों के कारण कई बार छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पातीं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि पैदल आवागमन के दौरान तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर सुबह और छुट्टी के समय सडक़ पर बढ़ी हुई आवाजाही छात्राओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रही है। इस स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन और पालकों द्वारा एनएमडीसी बचेली प्रबंधन एवं दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर को लिखित रूप से बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के बचेली दौरे के दौरान भी इस समस्या से उन्हें अवगत कराया गया था। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है, जिससे छात्राओं और अभिभावकों में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि एनएमडीसी द्वारा नगर के कुछ क्षेत्रों में पहले से बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में पुराना मार्केट शासकीय कन्या शाला की छात्राओं के लिए भी इसी प्रकार की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग को न्यायसंगत बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि यदि बस सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो इससे न केवल छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उनकी नियमित उपस्थिति और शैक्षणिक प्रगति भी बेहतर हो सकेगी। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन के निर्णय पर टिकी हैं, जिससे इस समस्या का शीघ्र समाधान निकल सके।

शासकीय कन्या शाला की छात्राओं की आवाज, बस सुविधा की उठी मांग
सुरक्षा और पढ़ाई पर हो रहा असर छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 30 दिसंबर। पुराना मार्केट स्थित शासकीय कन्या शाला में अध्ययनरत छात्राओं ने बस की समुचित व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राएं छठवीं से बारहवीं कक्षा तक की हैं, जिनमें अधिकांश आदिवासी बालिकाएं शामिल हैं। छात्राओं को प्रतिदिन 4 से 6 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर विद्यालय आना-जाना पड़ता है, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार छात्राएं वार्ड क्रमांक 1 दशरथ पारा, ग्राम पंचायत बड़े बचेली के चालकी पारा, मांझीपारा, पटेलपारा, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से स्कूल पहुंचती हैं। लंबी दूरी और सीमित परिवहन साधनों के कारण कई बार छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पातीं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि पैदल आवागमन के दौरान तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर सुबह और छुट्टी के समय सडक़ पर बढ़ी हुई आवाजाही छात्राओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रही है। इस स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन और पालकों द्वारा एनएमडीसी बचेली प्रबंधन एवं दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर को लिखित रूप से बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के बचेली दौरे के दौरान भी इस समस्या से उन्हें अवगत कराया गया था। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है, जिससे छात्राओं और अभिभावकों में उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि एनएमडीसी द्वारा नगर के कुछ क्षेत्रों में पहले से बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में पुराना मार्केट शासकीय कन्या शाला की छात्राओं के लिए भी इसी प्रकार की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग को न्यायसंगत बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि यदि बस सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो इससे न केवल छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उनकी नियमित उपस्थिति और शैक्षणिक प्रगति भी बेहतर हो सकेगी। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन के निर्णय पर टिकी हैं, जिससे इस समस्या का शीघ्र समाधान निकल सके।