लूट का मास्टर माइंड निकला साथी, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 23 जून। चाकू की नोक पर डोंगरगढ़ के करवारी बांस डिपो मैदान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना को अंजाम देने का मास्टर माईंड साथी ही निकला। मास्टर माइंड ने योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के साथ रहकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने सोने-चांदी के चेन, अंगूठी, कड़ा, मोबाइल, नगदी रकम व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित कुल 2 लाख 85 हजार रुपए का लूट किया था। पुलिस ने लूट के सोने-चांदी के चेन, अंगूठी, कड़ा व नगदी रकम को जब्त किया। वहीं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लूट के रकम को फ्रिज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग खंजर (चाकू) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक्टिवा को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध हत्या, मारपीट, बलवा जैसे अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व विधि से संघर्षरत बालक को विधि पूर्ण कार्रवाई की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के अम्बेडकर वार्ड निवासी असगर खान ने 20 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जून की रात करीब 8.45 बजे ग्राम करवारी के बांस डिपो मैदान के पास दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी और नकीब खान (उम्र 18 साल 5 माह) के गले में चाकू टिकाकर सोने की चेन, सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी, चांदी का कड़ा कीमती एक लाख 49 हजार 500 रुपए एवं नगदी रकम 8 हजार, एक मोबाइल कीमती 3 हजार को लूट लिया और फोन-पे से बरन 98 हजार रुपए अपने फोन-पे में ट्रांसफर कर लिया। कुल 2 लाख 85 हजार 500 रुपए का लूट किया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 316/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपियों की पतातलाश में जुट गई। घटना के दौरान प्रार्थी के साथ उपस्थित नकीब खान से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर विरोधाभाष लगने एवं तकनीकी साक्ष्य से संदेह उत्पन्न हुआ। नकीब खान से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि 19 जून के दो दिवस पूर्व आरोपी नकीब खान अपने दोस्त विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर प्रार्थी असगर खान को लूटने की योजना बनाया। लूट के लिए और बदमाशों की जरूरत होने से विधि से संघर्षरत बालक के पहचान वाले राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी पिंटू उर्फ हिरेन्द्र सिन्हा और भरत बंसोड़ से दोनों राजनांदगांव में जाकर मुलाकात की और लूट करने की योजना बनाई।

लूट का मास्टर माइंड निकला साथी, तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 23 जून। चाकू की नोक पर डोंगरगढ़ के करवारी बांस डिपो मैदान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना को अंजाम देने का मास्टर माईंड साथी ही निकला। मास्टर माइंड ने योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के साथ रहकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने सोने-चांदी के चेन, अंगूठी, कड़ा, मोबाइल, नगदी रकम व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित कुल 2 लाख 85 हजार रुपए का लूट किया था। पुलिस ने लूट के सोने-चांदी के चेन, अंगूठी, कड़ा व नगदी रकम को जब्त किया। वहीं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लूट के रकम को फ्रिज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग खंजर (चाकू) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक्टिवा को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध हत्या, मारपीट, बलवा जैसे अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व विधि से संघर्षरत बालक को विधि पूर्ण कार्रवाई की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के अम्बेडकर वार्ड निवासी असगर खान ने 20 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जून की रात करीब 8.45 बजे ग्राम करवारी के बांस डिपो मैदान के पास दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी और नकीब खान (उम्र 18 साल 5 माह) के गले में चाकू टिकाकर सोने की चेन, सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी, चांदी का कड़ा कीमती एक लाख 49 हजार 500 रुपए एवं नगदी रकम 8 हजार, एक मोबाइल कीमती 3 हजार को लूट लिया और फोन-पे से बरन 98 हजार रुपए अपने फोन-पे में ट्रांसफर कर लिया। कुल 2 लाख 85 हजार 500 रुपए का लूट किया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 316/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपियों की पतातलाश में जुट गई। घटना के दौरान प्रार्थी के साथ उपस्थित नकीब खान से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर विरोधाभाष लगने एवं तकनीकी साक्ष्य से संदेह उत्पन्न हुआ। नकीब खान से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि 19 जून के दो दिवस पूर्व आरोपी नकीब खान अपने दोस्त विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर प्रार्थी असगर खान को लूटने की योजना बनाया। लूट के लिए और बदमाशों की जरूरत होने से विधि से संघर्षरत बालक के पहचान वाले राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी पिंटू उर्फ हिरेन्द्र सिन्हा और भरत बंसोड़ से दोनों राजनांदगांव में जाकर मुलाकात की और लूट करने की योजना बनाई।