रजिस्ट्री के लिए भटक रहे किसान बृजमोहन व कलेक्टर से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ संवाददाता नवापारा-राजिम, 23 सितंबर। ग्राम चम्पारण के 10 किसान आज भी अपनी खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए 32 वर्ष से दर-दर भटक रहे हैं। ग्राम पंचायत जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने बताया कि सन 1992में चम्पारण के इच्छा राम साहू, तुकाराम साहू,आशाराम साहू, नरसिंह धीमर, रूंगू राम साहू, धनसार, भूखन साहू, शान्ति भाई साहू, बिहारी साहू,लूकरूराम साहू के द्वारा महाप्रभु जी प्राकट्य बैठक जी ट्रस्ट चम्पारण से सन 1992में कृषि भूमि की खरीदी की गई थी। और तब से क्रयधारी किसान काश्त काबिज है। तथा खेती कर रहे हैं। उक्त जमीन का बकायदा ट्रस्ट के द्वारा एग्रीमेंट भी हुआ है किन्तु ट्रस्ट की भूमि होने के कारण कलेक्टर से अनुमति जरूरी है। भाजपा नेता टीकम चन्द साहू के नेतृत्व में चम्पारण के किसानों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को रायपुर लोकसभा के सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री छग शासन से मुलाकात कर विस्तार से तत्संबंधी जानकारी दी जिसे कलेक्टर से तत्काल बात कर समस्या का हल निकालने का आदेश कलेक्टर को दिए। तंदुपरान्त कृषक गण कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर क्रेता किसानों के साथ भाजपा नेता टीकम चन्द साहू, रिखी निषाद पूर्व सरपंच, प्रेम लाल साहू, प्यारी साहू, ओमप्रकाश तारक, विरेन्द्र साहू, खिलेन्द्र साहू, योगेन्द्र साहू,योगेश साहू, रामनारायण साहू, दुष्यंत कुमार साहू मिलने वालों में शामिल थे।

रजिस्ट्री के लिए भटक रहे किसान बृजमोहन व कलेक्टर से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ संवाददाता नवापारा-राजिम, 23 सितंबर। ग्राम चम्पारण के 10 किसान आज भी अपनी खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए 32 वर्ष से दर-दर भटक रहे हैं। ग्राम पंचायत जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने बताया कि सन 1992में चम्पारण के इच्छा राम साहू, तुकाराम साहू,आशाराम साहू, नरसिंह धीमर, रूंगू राम साहू, धनसार, भूखन साहू, शान्ति भाई साहू, बिहारी साहू,लूकरूराम साहू के द्वारा महाप्रभु जी प्राकट्य बैठक जी ट्रस्ट चम्पारण से सन 1992में कृषि भूमि की खरीदी की गई थी। और तब से क्रयधारी किसान काश्त काबिज है। तथा खेती कर रहे हैं। उक्त जमीन का बकायदा ट्रस्ट के द्वारा एग्रीमेंट भी हुआ है किन्तु ट्रस्ट की भूमि होने के कारण कलेक्टर से अनुमति जरूरी है। भाजपा नेता टीकम चन्द साहू के नेतृत्व में चम्पारण के किसानों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को रायपुर लोकसभा के सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री छग शासन से मुलाकात कर विस्तार से तत्संबंधी जानकारी दी जिसे कलेक्टर से तत्काल बात कर समस्या का हल निकालने का आदेश कलेक्टर को दिए। तंदुपरान्त कृषक गण कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर क्रेता किसानों के साथ भाजपा नेता टीकम चन्द साहू, रिखी निषाद पूर्व सरपंच, प्रेम लाल साहू, प्यारी साहू, ओमप्रकाश तारक, विरेन्द्र साहू, खिलेन्द्र साहू, योगेन्द्र साहू,योगेश साहू, रामनारायण साहू, दुष्यंत कुमार साहू मिलने वालों में शामिल थे।