राइस मिल में लगी आग, धान-बारदाना खाक

अंबिकापुर, 23 मार्च। अंबिकापुर नगर से लगे ग्राम भिठ्ठी कला मेंड्रा में स्थित बीएन फूड अरवा राइस मिल में शनिवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से राइस मिल में रखा धान के साथ बारदाना भी जलकर खाक होना बताया जा रहा है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने युद्ध स्तर पर जुटी हुई है, अभी तक 5 दमकल वाहन पानी खप चुका है, अभी भी धुआं उठने से पानी की बौछार की जा रही है। राइस मिल में आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

राइस मिल में लगी आग,  धान-बारदाना खाक
अंबिकापुर, 23 मार्च। अंबिकापुर नगर से लगे ग्राम भिठ्ठी कला मेंड्रा में स्थित बीएन फूड अरवा राइस मिल में शनिवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से राइस मिल में रखा धान के साथ बारदाना भी जलकर खाक होना बताया जा रहा है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने युद्ध स्तर पर जुटी हुई है, अभी तक 5 दमकल वाहन पानी खप चुका है, अभी भी धुआं उठने से पानी की बौछार की जा रही है। राइस मिल में आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।