भेल श्वेताम्बर जैन मंदिर में अठारह अभिषेक व चंद्रप्रभ शक्रस्त्व:31 अगस्त से होने वाले पर्यूषण पर्व को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू

श्वेतांबर जैन समाज का पर्यूषण पर्व 31अगस्त 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके पूर्व भेल स्थित जैन मंदिर में शुद्धिकरण के साथ-साथ अठारह अभिषेक तथा चंद्रप्रभ शक्रस्त्व पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के परिवारों ने स्वयं पूरे मंदिर की साफ सफाई की और उसके बाद उन्हें नागदा से पधारे संगीतकार तथा विधिकार दर्शन जैन ने पूरे विधि विधान के साथ दोनों पूजन कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भेल जैन समाज के परिवारों के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहे।नई कार्यकारिणी के नितिन कोठारी ,विराग गोलछा, श्री वी महाजन ,तरुलता शाह, स्मिता गोठी, मोनिका जिन्दानी, प्रेरणा शाह पूरे मनोयोग के साथ व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इस अवसर पर भोजन करवाने वालों में संजय जैन,सुधीर जैन, प्रीतेश कटारिया, सुमित गोठी,नितिन कोठारी, विनी भाटी, मनीष भाटी, विनय शाह ,मनोज जिंदाणी, मुनीश पाल जैन ने इतनी बारिश में भी पूरी व्यवस्था अच्छे से संभाली। मंदिर समिति द्वारा 31 तारीख से प्रारंभ होने वाले पर्यूषण पर्व में धर्म आराधना ,पूजन ,व्याख्यान हेतु सभी को आमंत्रण दिया गया।

भेल श्वेताम्बर जैन मंदिर में अठारह अभिषेक व चंद्रप्रभ शक्रस्त्व:31 अगस्त से होने वाले पर्यूषण पर्व को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू
श्वेतांबर जैन समाज का पर्यूषण पर्व 31अगस्त 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके पूर्व भेल स्थित जैन मंदिर में शुद्धिकरण के साथ-साथ अठारह अभिषेक तथा चंद्रप्रभ शक्रस्त्व पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के परिवारों ने स्वयं पूरे मंदिर की साफ सफाई की और उसके बाद उन्हें नागदा से पधारे संगीतकार तथा विधिकार दर्शन जैन ने पूरे विधि विधान के साथ दोनों पूजन कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भेल जैन समाज के परिवारों के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहे।नई कार्यकारिणी के नितिन कोठारी ,विराग गोलछा, श्री वी महाजन ,तरुलता शाह, स्मिता गोठी, मोनिका जिन्दानी, प्रेरणा शाह पूरे मनोयोग के साथ व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इस अवसर पर भोजन करवाने वालों में संजय जैन,सुधीर जैन, प्रीतेश कटारिया, सुमित गोठी,नितिन कोठारी, विनी भाटी, मनीष भाटी, विनय शाह ,मनोज जिंदाणी, मुनीश पाल जैन ने इतनी बारिश में भी पूरी व्यवस्था अच्छे से संभाली। मंदिर समिति द्वारा 31 तारीख से प्रारंभ होने वाले पर्यूषण पर्व में धर्म आराधना ,पूजन ,व्याख्यान हेतु सभी को आमंत्रण दिया गया।