बाइडन के मैदान छोड़ने पर बोले ओबामा लेकिन कमला हैरिस को लेकर चुप्पी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है. बाइडन ने यह फ़ैसला तब किया, जब उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर से राष्ट्रपति की रेस से बाहर होने का दबाव लगातार बढ़ रहा था. बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन देने की घोषणा की है. जो बाइडन के फिर से चुनाव न लड़ने के फ़ैसले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बाइडन अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं. ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने ख़ुद को साबित किया है. जब ओबामा राष्ट्रपति थे तो बाइडन उपराष्ट्रपति थे. ओबामा ने कहा, कोविड महामारी को ख़त्म करने में बाइडन की अहम भूमिका रही. लाखों नौकरियां पैदा कीं, दवाओं की क़ीमत कम कीं, 30 सालों में गन सुरक्षा को लेकर अहम फ़ैसले किए. हालांकि बराक ओबामा ने बाइडन की तरह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ओबामा कमला हैरिस को लेकर अभी किसी फ़ैसले पर नहीं पहुँच पाए हैं. ओबामा ने कहा कि बाइडन ने जलवायु परिवर्तन को लेकर इतिहास में सबसे बड़ा निवेश किया है. कामाकाज़ी लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने को लेकर लड़ाई लड़ी है. ओबामा ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की स्थिति को फिर से मज़बूत किया. नेटो को दोबारा जीवित किया है और यूक्रेन पर हुए हमले के बाद दूनिया को रूस के ख़िलाफ़ संगठित किया है. मैं और मिशेल जो बाइडन और जिल के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करना चाहते हैं.(bbc.com/hindi)

बाइडन के मैदान छोड़ने पर बोले ओबामा लेकिन कमला हैरिस को लेकर चुप्पी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है. बाइडन ने यह फ़ैसला तब किया, जब उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर से राष्ट्रपति की रेस से बाहर होने का दबाव लगातार बढ़ रहा था. बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन देने की घोषणा की है. जो बाइडन के फिर से चुनाव न लड़ने के फ़ैसले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बाइडन अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं. ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने ख़ुद को साबित किया है. जब ओबामा राष्ट्रपति थे तो बाइडन उपराष्ट्रपति थे. ओबामा ने कहा, कोविड महामारी को ख़त्म करने में बाइडन की अहम भूमिका रही. लाखों नौकरियां पैदा कीं, दवाओं की क़ीमत कम कीं, 30 सालों में गन सुरक्षा को लेकर अहम फ़ैसले किए. हालांकि बराक ओबामा ने बाइडन की तरह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ओबामा कमला हैरिस को लेकर अभी किसी फ़ैसले पर नहीं पहुँच पाए हैं. ओबामा ने कहा कि बाइडन ने जलवायु परिवर्तन को लेकर इतिहास में सबसे बड़ा निवेश किया है. कामाकाज़ी लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने को लेकर लड़ाई लड़ी है. ओबामा ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की स्थिति को फिर से मज़बूत किया. नेटो को दोबारा जीवित किया है और यूक्रेन पर हुए हमले के बाद दूनिया को रूस के ख़िलाफ़ संगठित किया है. मैं और मिशेल जो बाइडन और जिल के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करना चाहते हैं.(bbc.com/hindi)