पैसे दोगुने कर करोड़ों की ठगी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

छत्तीसगढ़ संवाददाता सरसीवां, 5 अप्रैल। पैसे दोगुने कर करोड़ों की ठगी का आरोपी शिवा साहू एफआईआर के 23 दिन गुजर जाने के बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है। मामला नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ थाना सरसीवां अंतर्गत आने वाले गांव रायकोना का है। यहां का रहने वाला एक 22 साल का शिवा साहू अपने पिता के साथ रोजाना दरवाजे, चौखट, पलंग, सोफ़ा आदि फर्नीचर बनाने में हाथ बंटाया करता था और शिवा साहू के घर पुरानी बाइक थी, उसी में सरसीवां आना-जाना किया करता था। एक साधारण परिवार में जन्मा और पला बढ़ा है। उसकी शिक्षा गांव से लेकर शिशु मंदिर में पढ़ाई हुई है। शिवा साहू ने दो सालों में अपना जाल ऐसा फैलाना शुरू किया और देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में फेमस हो गया और अपना गैंग बना कर ठगी शुरू की और अपने गांव के 15- 20 लडक़ों को साथ रख कर लोगों को गुमराह कर 8 माह में पैसे दुगना व 1 लाख जमा करने पर हर महीने 30 रु. हजार ब्याज देने का झांसा दे करोड़ों की ठगी की। शिवा साहू और उसके साथियों पर 2 करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप पर धारा 420 का मामला सरसीवां थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ है, तब से फरार है। सरसीवां पुलिस शिवा साहू और उनके दोस्तों को पकडऩे के लिए सायबर सेल की मदद ले रही है। जबकि इस मामले में पुलिस ने जैजेपुर में शिवा साहू का एजेंट का काम करने वाले बिन्दा साहू को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि इसी मामले में तीन आरोपी बिन्दा साहू, मिथलेश साहू और शिवा साहू के पिता टीकाराम साहू को गिरफ्तार कर सारंगढ़ जेल भेजा गया है और सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू के दर्जनों लग्जरी चारपहिया वाहनों को जब्त कर लिया है। लोगों का कहना है कि शिवा साहू सरसीवां थाना क्षेत्रों में ही छिपा हुआ है और रात के अंधेरे में रायकोना आना-जाना करता है, वहीं सरसीवां पुलिस दावा कर रही है कि शिवा साहू और फरार चल उसके 15 साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। सरसींवा के थाना प्रभारी टिका राम खटकर का कहना है कि आरोपी शिवा साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अपने कुछ साथियों के साथ फरार है, आसपास के गांव में उसके रिश्तेदारों के यहां पतासाजी किया जा रहा है, जैसे ही पुख्ता सूचना मिलेगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पैसे दोगुने कर करोड़ों की ठगी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
छत्तीसगढ़ संवाददाता सरसीवां, 5 अप्रैल। पैसे दोगुने कर करोड़ों की ठगी का आरोपी शिवा साहू एफआईआर के 23 दिन गुजर जाने के बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है। मामला नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ थाना सरसीवां अंतर्गत आने वाले गांव रायकोना का है। यहां का रहने वाला एक 22 साल का शिवा साहू अपने पिता के साथ रोजाना दरवाजे, चौखट, पलंग, सोफ़ा आदि फर्नीचर बनाने में हाथ बंटाया करता था और शिवा साहू के घर पुरानी बाइक थी, उसी में सरसीवां आना-जाना किया करता था। एक साधारण परिवार में जन्मा और पला बढ़ा है। उसकी शिक्षा गांव से लेकर शिशु मंदिर में पढ़ाई हुई है। शिवा साहू ने दो सालों में अपना जाल ऐसा फैलाना शुरू किया और देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में फेमस हो गया और अपना गैंग बना कर ठगी शुरू की और अपने गांव के 15- 20 लडक़ों को साथ रख कर लोगों को गुमराह कर 8 माह में पैसे दुगना व 1 लाख जमा करने पर हर महीने 30 रु. हजार ब्याज देने का झांसा दे करोड़ों की ठगी की। शिवा साहू और उसके साथियों पर 2 करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप पर धारा 420 का मामला सरसीवां थाने में अपराध पंजीबद्ध हुआ है, तब से फरार है। सरसीवां पुलिस शिवा साहू और उनके दोस्तों को पकडऩे के लिए सायबर सेल की मदद ले रही है। जबकि इस मामले में पुलिस ने जैजेपुर में शिवा साहू का एजेंट का काम करने वाले बिन्दा साहू को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि इसी मामले में तीन आरोपी बिन्दा साहू, मिथलेश साहू और शिवा साहू के पिता टीकाराम साहू को गिरफ्तार कर सारंगढ़ जेल भेजा गया है और सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू के दर्जनों लग्जरी चारपहिया वाहनों को जब्त कर लिया है। लोगों का कहना है कि शिवा साहू सरसीवां थाना क्षेत्रों में ही छिपा हुआ है और रात के अंधेरे में रायकोना आना-जाना करता है, वहीं सरसीवां पुलिस दावा कर रही है कि शिवा साहू और फरार चल उसके 15 साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। सरसींवा के थाना प्रभारी टिका राम खटकर का कहना है कि आरोपी शिवा साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अपने कुछ साथियों के साथ फरार है, आसपास के गांव में उसके रिश्तेदारों के यहां पतासाजी किया जा रहा है, जैसे ही पुख्ता सूचना मिलेगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।