पुल का पहुंच मार्ग जर्जर, विभाग बेखबर

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 26 अगस्त। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य यात्रियों हेतु असुविधाजनक साबित हो रहे हैं। वहीं मरम्मत के मुद्दे पर विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मसेनार - गंजेनार सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया था। इस दौरान पुल - पुलियों का निर्माण कराया गया था। इस सडक़ की लंबाई करीब 6 किलोमीटर थी। इस सडक़ के दौरान स्थानीय नदी पर एक पुल का निर्माण कराया गया था। जिसका पहुंच मार्ग ध्वस्त हो चुका है। पुल के पहुंच मार्ग के बाये हिस्से का 2 मीटर का भाग एक फीट धंस चुका है। चूंकि पुल ढलान में निर्मित किया गया है। अत: उक्त बिंदु पर वाहनों की गति स्वमेव तीव्र हो जाती है। उक्त स्थान पर वाहनों के आवागमन के दौरान हादसे की आशंका बनी हुई है। वहीं एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद भी प्रतिक्रिया सिफर है। होगी मरम्मत -एसडीओ इस मुद्दे पर विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भौर्या को जानकारी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कल ही इस स्थान पर मरम्मत कराई जाएगी। जिससे आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

पुल का पहुंच मार्ग जर्जर, विभाग बेखबर
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 26 अगस्त। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य यात्रियों हेतु असुविधाजनक साबित हो रहे हैं। वहीं मरम्मत के मुद्दे पर विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मसेनार - गंजेनार सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया था। इस दौरान पुल - पुलियों का निर्माण कराया गया था। इस सडक़ की लंबाई करीब 6 किलोमीटर थी। इस सडक़ के दौरान स्थानीय नदी पर एक पुल का निर्माण कराया गया था। जिसका पहुंच मार्ग ध्वस्त हो चुका है। पुल के पहुंच मार्ग के बाये हिस्से का 2 मीटर का भाग एक फीट धंस चुका है। चूंकि पुल ढलान में निर्मित किया गया है। अत: उक्त बिंदु पर वाहनों की गति स्वमेव तीव्र हो जाती है। उक्त स्थान पर वाहनों के आवागमन के दौरान हादसे की आशंका बनी हुई है। वहीं एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद भी प्रतिक्रिया सिफर है। होगी मरम्मत -एसडीओ इस मुद्दे पर विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भौर्या को जानकारी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कल ही इस स्थान पर मरम्मत कराई जाएगी। जिससे आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।