पत्नी से मारपीट, घर में आग लगाई, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 22 जून।खाना देने की बात पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने व घर में आग लगाने वाले आरोपी पति को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। थाना से मिली जानकारी अनुसार 15 जून को रात्रि करीब 9 बजे आरोपी उमेश झगराहा निवासी वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी ने अपनी पत्नी राजेश्वरी झगरहा को खाना सब्जी देने के बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दी एवं घर में आग लगा दी। आग से घर में रखे कुलर, टी.वी., दीवान, गद्दा, कंबल, चादर, तकिया, मोबाईल, उपयोगी कपड़े, 3 प्लास्टिक कुर्सी, 1 टी.टेबल, 2 हैंडबैग, 2 स्कूलबैग, कापी पुस्तक, ड्रेसिंग, किचन समान इत्यादि का नुकसान हुआ है। थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी फरार था। आरोपी उमेश झगराहा को 21 जून को थाना बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

पत्नी से मारपीट, घर में आग लगाई, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 22 जून।खाना देने की बात पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने व घर में आग लगाने वाले आरोपी पति को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। थाना से मिली जानकारी अनुसार 15 जून को रात्रि करीब 9 बजे आरोपी उमेश झगराहा निवासी वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी ने अपनी पत्नी राजेश्वरी झगरहा को खाना सब्जी देने के बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दी एवं घर में आग लगा दी। आग से घर में रखे कुलर, टी.वी., दीवान, गद्दा, कंबल, चादर, तकिया, मोबाईल, उपयोगी कपड़े, 3 प्लास्टिक कुर्सी, 1 टी.टेबल, 2 हैंडबैग, 2 स्कूलबैग, कापी पुस्तक, ड्रेसिंग, किचन समान इत्यादि का नुकसान हुआ है। थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी फरार था। आरोपी उमेश झगराहा को 21 जून को थाना बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।