पीएलजीए बटालियन सदस्य व एलओएस कमांडर सहित 16 नक्सलियों का समर्पण

चार नक्सलियों पर 8, 5 व 1-1 लाख का है ईनाम छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 30 अप्रैल। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सदस्य व माटवाड़ा एलओएस कमांडर सहित 16 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर किये गए नक्सलियों में एक पर 8 लाख, एक पर 5 लाख व 2 पर एक एक लाख का ईनाम घोषित हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव व पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के समक्ष पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का सदस्य अरुण कडती निवासी स्कूलपारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर एसीएम रमेश उर्फ मुन्ना हेमला उम्र 42 निवासी स्कूलपारा फुलादी थाना जांगला, डुमरीपालनार आरपीसी कमांडर सुदरु पुनेम उम्र 30 निवासी पदम पारा डुमरीपालनार थाना मिरतुर, डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पायक़ी कारम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य प्रमोद ताती उर्फ छोटू निवासी तुंगलवाया पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर पाकलु हेमला उर्फ परवेश उम्र 32 निवासी तुंगलवायापार पालनार थाना गांगलूर, पालनार आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उरसा उर्फ मंगू उरसा उम्र 27 निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतु पुनेम उर्फ वरगेश निवासी मंजारी पारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी अंतर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बुधराम पोटाम पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधु ताती उर्फ गड्ढा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भीमकल मिलिशिया सदस्य लक्खू ताती निवासी गुण्डा पारा पालनार थाना गंगालूर, जनताना सरकार सदस्य विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष पादिया कारम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य रमेश पुनेम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, पालनार आरपीसी अध्यक्ष सुखराम हेमला उर्फ रामलु निवासी तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू लेकाम उर्फ मांझी निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर व जनताना सरकार सदस्य सांस्कृति शाखा अध्यक्ष सुक्कू ताती तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा व शासन आत्मसमर्पण व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में अरुण कडती पर 8 लाख का, रमेश उर्फ मुन्ना हेमला पर 5 लाख का, सूदरु पुनेम, पायक़ी कारम व प्रमोद ताती पर 1 -1 -1 लाख का ईनाम घोषित हैं। सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे है। जिनमें सुकमा जिले का टेकलगुडम भी शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित करने वालों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

पीएलजीए बटालियन सदस्य व एलओएस कमांडर सहित 16 नक्सलियों का समर्पण
चार नक्सलियों पर 8, 5 व 1-1 लाख का है ईनाम छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 30 अप्रैल। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सदस्य व माटवाड़ा एलओएस कमांडर सहित 16 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर किये गए नक्सलियों में एक पर 8 लाख, एक पर 5 लाख व 2 पर एक एक लाख का ईनाम घोषित हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव व पुलिस एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के समक्ष पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का सदस्य अरुण कडती निवासी स्कूलपारा पोलमपल्ली थाना बासागुड़ा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर एसीएम रमेश उर्फ मुन्ना हेमला उम्र 42 निवासी स्कूलपारा फुलादी थाना जांगला, डुमरीपालनार आरपीसी कमांडर सुदरु पुनेम उम्र 30 निवासी पदम पारा डुमरीपालनार थाना मिरतुर, डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पायक़ी कारम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य प्रमोद ताती उर्फ छोटू निवासी तुंगलवाया पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर पाकलु हेमला उर्फ परवेश उम्र 32 निवासी तुंगलवायापार पालनार थाना गांगलूर, पालनार आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उरसा उर्फ मंगू उरसा उम्र 27 निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतु पुनेम उर्फ वरगेश निवासी मंजारी पारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार आरपीसी अंतर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बुधराम पोटाम पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधु ताती उर्फ गड्ढा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भीमकल मिलिशिया सदस्य लक्खू ताती निवासी गुण्डा पारा पालनार थाना गंगालूर, जनताना सरकार सदस्य विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष पादिया कारम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, मद्देड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य रमेश पुनेम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर, पालनार आरपीसी अध्यक्ष सुखराम हेमला उर्फ रामलु निवासी तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर, पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सुक्कू लेकाम उर्फ मांझी निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर व जनताना सरकार सदस्य सांस्कृति शाखा अध्यक्ष सुक्कू ताती तुंगलवाया पारा पालनार थाना गंगालूर ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा व शासन आत्मसमर्पण व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में अरुण कडती पर 8 लाख का, रमेश उर्फ मुन्ना हेमला पर 5 लाख का, सूदरु पुनेम, पायक़ी कारम व प्रमोद ताती पर 1 -1 -1 लाख का ईनाम घोषित हैं। सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे है। जिनमें सुकमा जिले का टेकलगुडम भी शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित करने वालों नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।