नशीली इंजेक्शन संग मां&बेटी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेन्द्रगढ़, 10 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं। 9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया। स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया। पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

नशीली इंजेक्शन संग मां&बेटी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेन्द्रगढ़, 10 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं। 9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया। स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया। पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।