देवीजी मंदिर स्थित तालाब के टापू का सौंदर्यीकरण कार्य जारी:नवरात्रि के पहले काम पूरा करने का लक्ष्‍य, आकर्षक लाइटिंग के साथ लगेंगे फव्वारें

शहर के प्राचीन देवीजी मंदिर स्थित तालाब के टापू का सौंदर्यीकरण का काम जारी है। विभिन्न विभागों के सहयोग से नगर पालिका सफाई करवा रही है। वर्तमान में टापू के रास्ते पर गिट्टी बिछाने के साथ ही साफ-सफाई की गई है। मंदिर में दर्शन करने और टापू का आनंद लेने के लिए 16 कुर्सियां भी लगाई गई है। आगामी दिनों में यहां पर कई काम किए जाएंगे। टापू परिसर में काम होने से तालाब की भी सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। नवरात्रि में लगने वाले मेले के दौरान यह एक सुंदर स्थान हो जाएगा। देवी सागर तालाब के बीचों-बीच एक टापू बना हुआ है। कुछ सालों से टापू की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लोग वहां जाना पसंद नहीं करते थे। कलेक्टर के निर्देशन में यह पहल करवाई की गई है। नगर पालिका द्वारा यहां पर काम शुरू किया गया है। आगामी नवरात्र पर्व तक यहां 90 प्रतिशत काम पूरा हो सकता है। नगर पालिका ने काम शुरू कर दिया है। कुर्सियां लगने के बाद प्रतिदिन लोग यहां सुकून के पल बिता रहे हैं। वहीं तालाब में चार बत्तख छोड़ी गई है। कुछ दिनों में टापू यानी झुग्गे पर लाइटिंग की जाएगी। जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी। पौधारोपण भी किया जाएगा। टापू के आसपास तालाब के बीच में फव्वारें भी लगाए जाएंगे।

देवीजी मंदिर स्थित तालाब के टापू का सौंदर्यीकरण कार्य जारी:नवरात्रि के पहले काम पूरा करने का लक्ष्‍य, आकर्षक लाइटिंग के साथ लगेंगे फव्वारें
शहर के प्राचीन देवीजी मंदिर स्थित तालाब के टापू का सौंदर्यीकरण का काम जारी है। विभिन्न विभागों के सहयोग से नगर पालिका सफाई करवा रही है। वर्तमान में टापू के रास्ते पर गिट्टी बिछाने के साथ ही साफ-सफाई की गई है। मंदिर में दर्शन करने और टापू का आनंद लेने के लिए 16 कुर्सियां भी लगाई गई है। आगामी दिनों में यहां पर कई काम किए जाएंगे। टापू परिसर में काम होने से तालाब की भी सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। नवरात्रि में लगने वाले मेले के दौरान यह एक सुंदर स्थान हो जाएगा। देवी सागर तालाब के बीचों-बीच एक टापू बना हुआ है। कुछ सालों से टापू की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लोग वहां जाना पसंद नहीं करते थे। कलेक्टर के निर्देशन में यह पहल करवाई की गई है। नगर पालिका द्वारा यहां पर काम शुरू किया गया है। आगामी नवरात्र पर्व तक यहां 90 प्रतिशत काम पूरा हो सकता है। नगर पालिका ने काम शुरू कर दिया है। कुर्सियां लगने के बाद प्रतिदिन लोग यहां सुकून के पल बिता रहे हैं। वहीं तालाब में चार बत्तख छोड़ी गई है। कुछ दिनों में टापू यानी झुग्गे पर लाइटिंग की जाएगी। जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी। पौधारोपण भी किया जाएगा। टापू के आसपास तालाब के बीच में फव्वारें भी लगाए जाएंगे।