खरगोन में देर रात 45 मिनट तेज बारिश:बड़वाह में सबसे ज्यादा बरसात, सीजन में 73.2% गिरा पानी

बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में कम दबाव के चलते प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों के साथ ही खरगोन जिले में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते गुरुवार देररात 1 बजे बाद शहर में लगभग 45 मिनट जोरदार बारिश हुई। शुरुआत हल्की बारिश से, उसके बाद तेज बारिश हुई। 62 मिमी (करीब ढाई इंच) बारिश दर्ज की गई। जिले में 24 घंटे में 20 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले में सीजन की जरूरत की 73.3% बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने, तो आगे 26 अगस्त तक इसी तरह बारिश का दौर बना रहेगा। तीन दिन पहले भी रात में ही लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई थी। तब 82 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अब तक कुल 604 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 379 मिमी बारिश हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिमी है। बड़वाह बारिश में आगे खरगोन में 62 मिमी, सेगांव 15, भगवानपुरा 17, भीकनगांव 8, झिरन्या 13, बड़वाह 49, सनावद 8, महेश्वर 16 व कसरावद में 13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इस सीजन में अब तक बड़वाह में कुल सबसे अधिक 731 मिमी व झिरन्या में सबसे कम 532 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

खरगोन में देर रात 45 मिनट तेज बारिश:बड़वाह में सबसे ज्यादा बरसात, सीजन में 73.2% गिरा पानी
बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में कम दबाव के चलते प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों के साथ ही खरगोन जिले में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते गुरुवार देररात 1 बजे बाद शहर में लगभग 45 मिनट जोरदार बारिश हुई। शुरुआत हल्की बारिश से, उसके बाद तेज बारिश हुई। 62 मिमी (करीब ढाई इंच) बारिश दर्ज की गई। जिले में 24 घंटे में 20 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले में सीजन की जरूरत की 73.3% बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने, तो आगे 26 अगस्त तक इसी तरह बारिश का दौर बना रहेगा। तीन दिन पहले भी रात में ही लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई थी। तब 82 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अब तक कुल 604 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 379 मिमी बारिश हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिमी है। बड़वाह बारिश में आगे खरगोन में 62 मिमी, सेगांव 15, भगवानपुरा 17, भीकनगांव 8, झिरन्या 13, बड़वाह 49, सनावद 8, महेश्वर 16 व कसरावद में 13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इस सीजन में अब तक बड़वाह में कुल सबसे अधिक 731 मिमी व झिरन्या में सबसे कम 532 मिमी वर्षा दर्ज हुई।