दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत:रेलवे पटरी के किनारे से घर जा रहे बबलू वर्मा ट्रेन की चपेट में आए, मौत
दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत:रेलवे पटरी के किनारे से घर जा रहे बबलू वर्मा ट्रेन की चपेट में आए, मौत
शहर के दो इलाकों में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला मामला जूनी इंदौर इलाके का है, जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। दूसरा हादसा चंदन नगर क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दोनों मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे पटरी पार करते समय व्यक्ति की मौत जूनी इंदौर क्षेत्र प्रकाश का बगीचा में रहने वाले बबलू वर्मा (52) की सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रेलवे ब्रिज के पास तब हुई, जब बबलू रेलवे पटरी के रास्ते पैदल घर लौट रहे थे। ट्रेन की टक्कर से वे गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को अंदेशा है कि उन्हें पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वह उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। बबलू वायसर की फैक्ट्री में काम करते थे और रोजाना रात में घूमने के लिए लोहामंडी की ओर जाया करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत दूसरा हादसा चंदन नगर क्षेत्र का है। ट्रक की चपेट में आए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना 23 मई को हुई थी। इसके बाद से युवक का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस के अनुसार बड़ोदिया निवासी 30 वर्षीय आकाश की बाइक को नावथा पंथ क्षेत्र में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आकाश खेत में काम करता था, उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ उससे अलग रहती है। इसके अलावा परिवार में दो भाई हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शहर के दो इलाकों में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला मामला जूनी इंदौर इलाके का है, जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। दूसरा हादसा चंदन नगर क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दोनों मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे पटरी पार करते समय व्यक्ति की मौत जूनी इंदौर क्षेत्र प्रकाश का बगीचा में रहने वाले बबलू वर्मा (52) की सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रेलवे ब्रिज के पास तब हुई, जब बबलू रेलवे पटरी के रास्ते पैदल घर लौट रहे थे। ट्रेन की टक्कर से वे गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को अंदेशा है कि उन्हें पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वह उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। बबलू वायसर की फैक्ट्री में काम करते थे और रोजाना रात में घूमने के लिए लोहामंडी की ओर जाया करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत दूसरा हादसा चंदन नगर क्षेत्र का है। ट्रक की चपेट में आए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना 23 मई को हुई थी। इसके बाद से युवक का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस के अनुसार बड़ोदिया निवासी 30 वर्षीय आकाश की बाइक को नावथा पंथ क्षेत्र में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आकाश खेत में काम करता था, उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ उससे अलग रहती है। इसके अलावा परिवार में दो भाई हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।