तहसीलदार-प्रभारी तहसीलदारों के तबादले:राजेश खजूरिया का शाजापुर और अलका एक्का का बैतूल तबादला

राज्य शासन ने 31 तहसीलदार-प्रभारी तहसीलदारों के तबादले किए। गुरुवार देर रात को तबादले की सूची सामने आई। राज्य शासन की तबादला नीति में संशोधन के बाद तबादले हुए। इसमें नर्मदापुरम जिले में पदस्थ दो तहसीलदारों के ट्रांसफर हुए। जिले में एक नए तहसीलदार की नियुक्ति जिले में हुई है। सोहागपुर तहसीलदार राजेश खजूरिया का तबादला शाजापुर हुआ। बनखेड़ी तहसील संभाल रही अलका एक्का को बैतूल भेजा गया है। हरदा जिले से तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े को नर्मदापुरम भेजा गया है। बता दें, राजेश खजूरिया सोहागपुर से पहले पहले सिवनी मालवा तहसीलदार थे। जुलाई 2024 में संपत्ति संबंधी नामांतरण के मामले में हाईकोर्ट में कलेक्टर की चिट्ठी ले जाने के मामले में तहसीलदार खजूरिया और एडीएम को कोर्ट ने फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने तहसीलदार से मजिस्ट्रेट पावर छीन ट्रेनिंग पर भेजने का कहा था। हालांकि बाद में उन्हें मामले में स्टे मिल गया था। देखें आदेश की कॉपी...

तहसीलदार-प्रभारी तहसीलदारों के तबादले:राजेश खजूरिया का शाजापुर और अलका एक्का का बैतूल तबादला
राज्य शासन ने 31 तहसीलदार-प्रभारी तहसीलदारों के तबादले किए। गुरुवार देर रात को तबादले की सूची सामने आई। राज्य शासन की तबादला नीति में संशोधन के बाद तबादले हुए। इसमें नर्मदापुरम जिले में पदस्थ दो तहसीलदारों के ट्रांसफर हुए। जिले में एक नए तहसीलदार की नियुक्ति जिले में हुई है। सोहागपुर तहसीलदार राजेश खजूरिया का तबादला शाजापुर हुआ। बनखेड़ी तहसील संभाल रही अलका एक्का को बैतूल भेजा गया है। हरदा जिले से तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े को नर्मदापुरम भेजा गया है। बता दें, राजेश खजूरिया सोहागपुर से पहले पहले सिवनी मालवा तहसीलदार थे। जुलाई 2024 में संपत्ति संबंधी नामांतरण के मामले में हाईकोर्ट में कलेक्टर की चिट्ठी ले जाने के मामले में तहसीलदार खजूरिया और एडीएम को कोर्ट ने फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने तहसीलदार से मजिस्ट्रेट पावर छीन ट्रेनिंग पर भेजने का कहा था। हालांकि बाद में उन्हें मामले में स्टे मिल गया था। देखें आदेश की कॉपी...