छत्तीसगढ़ का विजय हजारे ट्राफी में दूसरी बार 300 से ऊपर लक्ष्य प्राप्त
छत्तीसगढ़ का विजय हजारे ट्राफी में दूसरी बार 300 से ऊपर लक्ष्य प्राप्त
रायपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा सीनीयर मेंस विजय हजारे वनडे ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच दिनांक 03 जनवरी 2025 को विषाखपटनम में जम्मु एवं कष्मीर सीनीयर टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि जम्मु एवं कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 337 रन बनाये। जम्मु एवं कष्मीर की ओर से षुभम खजुरीया ने षानदार बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 159 रन बनाये। उनके अतिरिक्त विवरांत षर्मा ने 42 रन तथा नासीर ने 32 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ की ओर से रवि किरण ने 3 विकेट, गगनदीप सिंह तथा हर्श यादव ने 2-2 विकेट लिये। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ 48.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 339 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। छत्तीसगढ ने विजय हजारे ट्राफी में दुसरी बार 300 से उपर का लक्ष्य प्राप्त किया। इसके पूर्व 2019 में मुंबई के विरुद्व छत्तीसगढ ने 318 रनों का लक्ष्य साधा था।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ की ओर से आषुतोश सिंह तथा संजित देसाई ने विजय हजारे ट्राफी में अपना दुसरा षतक लगाया। आषुतोश सिंह ने 104 गेंदों में 9 चौकों तथा 6 छक्कों की मदद से अपना दुसरा षतक लगाते हुये 127 रन बनाये, इसके पूर्व 2018 में आंध्र प्रदेष के विरुद्व उन्होने 110 रनों की पारी खेली थीं वहीं संजित देसाई ने 139 गेंदों में 12 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से 128 रन बनाये। इसके पुर्व उन्होने 2021 में चंडीगढ के विरुद्व 106 रनों की पारी खेली थी । आषुतोश सिंह तथा संजित देसाई ने दुसरे विकेट के लिये 215 गेदों में 228 रनों की छत्तीसगढ के लिये रिकार्ड साझेदारी की ।
रायपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा सीनीयर मेंस विजय हजारे वनडे ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच दिनांक 03 जनवरी 2025 को विषाखपटनम में जम्मु एवं कष्मीर सीनीयर टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि जम्मु एवं कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 337 रन बनाये। जम्मु एवं कष्मीर की ओर से षुभम खजुरीया ने षानदार बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 159 रन बनाये। उनके अतिरिक्त विवरांत षर्मा ने 42 रन तथा नासीर ने 32 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ की ओर से रवि किरण ने 3 विकेट, गगनदीप सिंह तथा हर्श यादव ने 2-2 विकेट लिये। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ 48.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 339 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। छत्तीसगढ ने विजय हजारे ट्राफी में दुसरी बार 300 से उपर का लक्ष्य प्राप्त किया। इसके पूर्व 2019 में मुंबई के विरुद्व छत्तीसगढ ने 318 रनों का लक्ष्य साधा था।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ की ओर से आषुतोश सिंह तथा संजित देसाई ने विजय हजारे ट्राफी में अपना दुसरा षतक लगाया। आषुतोश सिंह ने 104 गेंदों में 9 चौकों तथा 6 छक्कों की मदद से अपना दुसरा षतक लगाते हुये 127 रन बनाये, इसके पूर्व 2018 में आंध्र प्रदेष के विरुद्व उन्होने 110 रनों की पारी खेली थीं वहीं संजित देसाई ने 139 गेंदों में 12 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से 128 रन बनाये। इसके पुर्व उन्होने 2021 में चंडीगढ के विरुद्व 106 रनों की पारी खेली थी । आषुतोश सिंह तथा संजित देसाई ने दुसरे विकेट के लिये 215 गेदों में 228 रनों की छत्तीसगढ के लिये रिकार्ड साझेदारी की ।