गौहर महल भोपाल में सुर शंकरा म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति:'सत्यम शिवम सुंदरम, यारा सिली सिली, प्यार किया तो डरना क्या' गानों ने श्रोताओं को बुदबुदाया

गौहर महल भोपाल में चल रहे देवी अहिल्याबाई होल्कर मेले में सुर शंकरा ग्रुप के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। शाम के धुंधलके और ठंडी बयार के बीच गायकों ने तराने छेड़े, तो दर्शक खुद को वाह-वाह करने से नहीं रोक पाए। 'सत्यम शिवम सुंदरम, यारा सिली सिली, प्यार किया तो डरना क्या' गानों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम का आगाज बेबी अलीज़ा खान एवं आयशा खान की मधुर आवाज़ में सत्यम शिवम सुंदरम गीत से हुआ। फिर बेबी अलीज़ा खान ने यारा सिली सिली, आयशा खान ने कोई नहीं है फिर भी है मुझको, प्रतिभा अग्रवाल ने प्यार किया तो डरना क्या, मीना पुरोहित ने रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, निवेदिता व्यास ने हम थे जिनके सहारे, शोभा लहेरिया ने आपके प्यार में हम संवरने लगे, सुरेश गर्ग ने कोई परदेसी आया परदेस में, श्याम अग्रवाल ने आने से उसके आये बहार, मोहन कृष्ण सावले ने ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं, इसरार खान ने किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है, जावेद खान ने तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है गाने प्रस्तुत किए। इसके अलावा अतिथि कलाकार बसंत बाथरे ने मैं हूं प्रेम रोगी मेरी दवा तो कराओ, रियाज़ खान उर्फ़ भोपाली ने ये ही है तमन्ना, रूप बसंत ने ये जो मोहब्बत है, आरके खेरिया ने तुझ संग प्रीत लगाई सजना गाकर खूब तालियां बटोरीं। ग्रुप के संस्थापक सुरेश गर्ग एवं संभागीय अध्यक्ष आयशा खान ने कार्यक्रम का टाइटल गीत कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का। कार्यक्रम का समापन गीत तुमको मेरे दिल ने पुकारा है गाया तो मेला प्रांगण में भीषण ठंड के रहते गर्मी का माहौल महसूस हुआ। कार्यक्रम की एंकरिंग ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष आयशा खान, लेपटॉप ऑपरेट सिंगर बेबी अलीज़ा खान ने किया, ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गर्ग, सिंगर निहारिका गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

गौहर महल भोपाल में सुर शंकरा म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति:'सत्यम शिवम सुंदरम, यारा सिली सिली, प्यार किया तो डरना क्या' गानों ने श्रोताओं को बुदबुदाया
गौहर महल भोपाल में चल रहे देवी अहिल्याबाई होल्कर मेले में सुर शंकरा ग्रुप के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। शाम के धुंधलके और ठंडी बयार के बीच गायकों ने तराने छेड़े, तो दर्शक खुद को वाह-वाह करने से नहीं रोक पाए। 'सत्यम शिवम सुंदरम, यारा सिली सिली, प्यार किया तो डरना क्या' गानों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम का आगाज बेबी अलीज़ा खान एवं आयशा खान की मधुर आवाज़ में सत्यम शिवम सुंदरम गीत से हुआ। फिर बेबी अलीज़ा खान ने यारा सिली सिली, आयशा खान ने कोई नहीं है फिर भी है मुझको, प्रतिभा अग्रवाल ने प्यार किया तो डरना क्या, मीना पुरोहित ने रुक जा रात ठहर जा रे चंदा, निवेदिता व्यास ने हम थे जिनके सहारे, शोभा लहेरिया ने आपके प्यार में हम संवरने लगे, सुरेश गर्ग ने कोई परदेसी आया परदेस में, श्याम अग्रवाल ने आने से उसके आये बहार, मोहन कृष्ण सावले ने ज़िन्दगी आ रहा हूं मैं, इसरार खान ने किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है, जावेद खान ने तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है गाने प्रस्तुत किए। इसके अलावा अतिथि कलाकार बसंत बाथरे ने मैं हूं प्रेम रोगी मेरी दवा तो कराओ, रियाज़ खान उर्फ़ भोपाली ने ये ही है तमन्ना, रूप बसंत ने ये जो मोहब्बत है, आरके खेरिया ने तुझ संग प्रीत लगाई सजना गाकर खूब तालियां बटोरीं। ग्रुप के संस्थापक सुरेश गर्ग एवं संभागीय अध्यक्ष आयशा खान ने कार्यक्रम का टाइटल गीत कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का। कार्यक्रम का समापन गीत तुमको मेरे दिल ने पुकारा है गाया तो मेला प्रांगण में भीषण ठंड के रहते गर्मी का माहौल महसूस हुआ। कार्यक्रम की एंकरिंग ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष आयशा खान, लेपटॉप ऑपरेट सिंगर बेबी अलीज़ा खान ने किया, ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक गर्ग, सिंगर निहारिका गर्ग ने आभार व्यक्त किया।