गाज से जवान शहीद गश्त पर निकले थे

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 5 सितंबर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कांवडग़ांव में आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान बस्तर बटालियन का था और वह सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी कैम्प कावडग़ांव में पदस्थ था। गुरुवार की सुबह कावडग़ांव से सुरक्षाबल के जवान एरिया डॉमिनेशन पर गंगालूर की ओर निकले हुए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से बस्तर बटालियन का जवान कमलेश हेमला पिता मासा उम्र 23 निवासी संतोषपुर शहीद हो गए। बताया गया है कि जवान सीआरपीएफ 85 वीं वाहिनी के कांवडग़ांव कैम्प में पदस्थ था। जवान का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।

गाज से जवान शहीद गश्त पर निकले थे
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 5 सितंबर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कांवडग़ांव में आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान बस्तर बटालियन का था और वह सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी कैम्प कावडग़ांव में पदस्थ था। गुरुवार की सुबह कावडग़ांव से सुरक्षाबल के जवान एरिया डॉमिनेशन पर गंगालूर की ओर निकले हुए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से बस्तर बटालियन का जवान कमलेश हेमला पिता मासा उम्र 23 निवासी संतोषपुर शहीद हो गए। बताया गया है कि जवान सीआरपीएफ 85 वीं वाहिनी के कांवडग़ांव कैम्प में पदस्थ था। जवान का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।