गाजा युद्ध पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगने तक ब्राजील राष्ट्रपति का स्वागत नहीं करेंगे: इजराइल

यरुशलम, 20 फरवरी। इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति का उनके देश में तब तक स्वागत नहीं किया जाएगा जब तक वह उस टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते जिसमें उन्होंने गाजा में जारी युद्ध की तुलना हिटलर के नरसंहार से करते हुये इजराइल पर यहूदी विरोधी हमले करने का आरोप लगाया था। इथियोपिया में अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन में संवादाताओं से बात करते हुए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रविवार कहा था, गाजा पट्टी और फलस्तीनी लोगों के साथ जो हो रहा है वह इतिहास में कभी नहीं देखा गया। ऐसा तब हुआ था जब हिटलर ने यहूदियों के नरसंहार का फैसला लिया था। इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने सोमवार को यरुशलम में ब्राजील के राजदूत को तलब किया। काट्ज ने कहा, लूला ने हिटलर द्वारा की गई यहूदियों की हत्या और नरसंहार की तुलना हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध की, जो कि शर्मनाक और अस्वीकार्य है। लूला की टिप्पणियों पर इजराइल की प्रतिक्रिया के बाद, ब्राजील ने सोमवार को इजराइल में देश के राजदूत फ्रेडरिको मेयर को परामर्श के लिए वापस बुला लिया।(एपी)

गाजा युद्ध पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगने तक ब्राजील राष्ट्रपति का स्वागत नहीं करेंगे: इजराइल
यरुशलम, 20 फरवरी। इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति का उनके देश में तब तक स्वागत नहीं किया जाएगा जब तक वह उस टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते जिसमें उन्होंने गाजा में जारी युद्ध की तुलना हिटलर के नरसंहार से करते हुये इजराइल पर यहूदी विरोधी हमले करने का आरोप लगाया था। इथियोपिया में अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन में संवादाताओं से बात करते हुए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने रविवार कहा था, गाजा पट्टी और फलस्तीनी लोगों के साथ जो हो रहा है वह इतिहास में कभी नहीं देखा गया। ऐसा तब हुआ था जब हिटलर ने यहूदियों के नरसंहार का फैसला लिया था। इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने सोमवार को यरुशलम में ब्राजील के राजदूत को तलब किया। काट्ज ने कहा, लूला ने हिटलर द्वारा की गई यहूदियों की हत्या और नरसंहार की तुलना हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध की, जो कि शर्मनाक और अस्वीकार्य है। लूला की टिप्पणियों पर इजराइल की प्रतिक्रिया के बाद, ब्राजील ने सोमवार को इजराइल में देश के राजदूत फ्रेडरिको मेयर को परामर्श के लिए वापस बुला लिया।(एपी)