ग़ज़ा में राहत सामग्री के इंतज़ार में मौतों का मामला, अमेरिका ने उठाया ये क़दम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा में सेना की ओर से आसमान से खाद्य सामग्री गिराने का ऐलान किया है. ये पहली बार है जब अमेरिकी सेना ग़ज़ा में इस तरह से खाने-पीने का सामान पहुंचाएगी. बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना आने वाले दिनों में ग़ज़ा में खाने-पीने का सामान गिराएगी लेकिन उन्होंने इस बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया. ग़ज़ा में जॉर्डन और फ्रांस पहले से ही खाद्य और दूसरी राहत सामग्री गिरा रहे हैं. बाइडन ने ग़ज़ा में राहत खाद्य सामग्री गिराने के फ़ैसले का ऐलान करते हुए कहा, फिलहाल जो राहत सामग्री ग़ज़ा में आ रही है है वो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से आने वाली चीज़ें रेडी-टू- ईट होंगी. गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे कम से कम 112 फ़लस्तीनियों की मौत की ख़बर आई थी. ग़ज़ा शहर में मौजूद एक पत्रकार ने बीबीसी को बताया है कि लोग मदद सामग्री लेने के लिए आए थे और इसराइली टैंकों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में क़रीब 760 लोग घायल भी हुए हैं. हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए इसराइली सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था. हालांकि, इसराइली सेना ने बयान में कहा था कि टैंकों ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थीं लेकिन राहत सामग्री से भरे ट्रकों पर हमले नहीं किए थे. इसराइली सेना का दावा है कि ट्रकों से कुचले जाने की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. हमास ने इसराइल के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ा में राहत सामग्री के इंतज़ार में मौतों का मामला, अमेरिका ने उठाया ये क़दम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा में सेना की ओर से आसमान से खाद्य सामग्री गिराने का ऐलान किया है. ये पहली बार है जब अमेरिकी सेना ग़ज़ा में इस तरह से खाने-पीने का सामान पहुंचाएगी. बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना आने वाले दिनों में ग़ज़ा में खाने-पीने का सामान गिराएगी लेकिन उन्होंने इस बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया. ग़ज़ा में जॉर्डन और फ्रांस पहले से ही खाद्य और दूसरी राहत सामग्री गिरा रहे हैं. बाइडन ने ग़ज़ा में राहत खाद्य सामग्री गिराने के फ़ैसले का ऐलान करते हुए कहा, फिलहाल जो राहत सामग्री ग़ज़ा में आ रही है है वो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से आने वाली चीज़ें रेडी-टू- ईट होंगी. गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे कम से कम 112 फ़लस्तीनियों की मौत की ख़बर आई थी. ग़ज़ा शहर में मौजूद एक पत्रकार ने बीबीसी को बताया है कि लोग मदद सामग्री लेने के लिए आए थे और इसराइली टैंकों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में क़रीब 760 लोग घायल भी हुए हैं. हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए इसराइली सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था. हालांकि, इसराइली सेना ने बयान में कहा था कि टैंकों ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई थीं लेकिन राहत सामग्री से भरे ट्रकों पर हमले नहीं किए थे. इसराइली सेना का दावा है कि ट्रकों से कुचले जाने की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. हमास ने इसराइल के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है.(bbc.com/hindi)