खलिहान में लगी आग

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर,28 मार्च। शुक्रवार दोपहर को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनकपुर के खलिहान में आग लग गई, जिससे पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनकपुर में बैजनाथ तिवारी के खलिहान में रखे जौ और सरसो की फसल में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतना भीषण थी कि उसकी तेज लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा। जहां दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है।

खलिहान में लगी आग
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर,28 मार्च। शुक्रवार दोपहर को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनकपुर के खलिहान में आग लग गई, जिससे पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम कनकपुर में बैजनाथ तिवारी के खलिहान में रखे जौ और सरसो की फसल में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतना भीषण थी कि उसकी तेज लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा। जहां दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है।