खेत में जा घुसी बेकाबू बस:मंडला से गयाजी जा रहे थे यात्री, दमोह के गैसाबाद के पास ड्राइवर को आई झपकी

दमोह जिले गैसाबाद के पास यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर खेत में जा खुशी। बस में करीब 31 यात्री सवार थे, जो मंडला से दमोह होते हुए गया जी धाम जा रहे थे। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। रास्ते में अचानक बस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया और तभी बस बेकाबू होकर खेत में घुस गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। बस खेत में घुस गई उसके बाद एक जगह थम गई और यात्री धीरे-धीरे बस से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को पास के ही एक मंदिर में ठहरने का प्रबंध किया। बस चालक ने बताया कि उसे अचानक नींद का झोंका आ गया इसलिए बस बेकाबू हो गई। फिलहाल यात्री मंदिर में डेरा जमाए हुए हैं। बस मालिक से संपर्क किया जा रहा है ताकि दूसरी बस मौके पर बुलाई जाए और यात्रियों को सुरक्षित गया जी धाम ले जाया जा सके।

दमोह जिले गैसाबाद के पास यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर खेत में जा खुशी। बस में करीब 31 यात्री सवार थे, जो मंडला से दमोह होते हुए गया जी धाम जा रहे थे। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। रास्ते में अचानक बस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया और तभी बस बेकाबू होकर खेत में घुस गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। बस खेत में घुस गई उसके बाद एक जगह थम गई और यात्री धीरे-धीरे बस से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को पास के ही एक मंदिर में ठहरने का प्रबंध किया। बस चालक ने बताया कि उसे अचानक नींद का झोंका आ गया इसलिए बस बेकाबू हो गई। फिलहाल यात्री मंदिर में डेरा जमाए हुए हैं। बस मालिक से संपर्क किया जा रहा है ताकि दूसरी बस मौके पर बुलाई जाए और यात्रियों को सुरक्षित गया जी धाम ले जाया जा सके।